उधमपुर। सोमवार को श्री गोवर्धन पैलेस में माइंड एन रिदम इंस्टीट्यूट फार क्रिएटिव आर्ट्स उधमपुर के तत्वावधान में चिल्ड्रेन विंटर फेस्टिवल-2013 का आयोजन किया गया। इस इंस्टीट्यूट के कलाकारों द्वारा नौ डांस आइटम प्रस्तुत किए गए जिसमें बालीवुड, हिप-होप आदि शैलियों में डांस प्रस्तुत कर कलाकारों ने वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर रोजगार व काउंसलिंग सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर केएएस संदेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे, जबकि डीएसपी पवन कुमार शर्मा व लेक्चरर उपकार सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि संदेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस डांस कार्यक्रम से कलाकारों में जहां अपनी प्रस्तुति को लेकर आत्मबल की प्राप्ति होती है वहीं, युवा पीढी़ को ऐसी कला के प्रति रुझान बढ़ता है। नृत्य कला के आधार पर लाकार को मस्तिष्क व शरीर को संतुलित आयाम के साथ साथ एक संयमित बल भी मिलता है जिससे वह आगे की ओर बढ़ता है। इस दौरान दर्शकों ने भी मंच पर प्रस्तुत कलाकारों की नृत्य कला को देख तालियों के साथ सराहा। कार्यक्रम का संचालन रमण कुमार व खालिदा द्वारा किया गया। इसका िनर्देशन अनिल शर्मा ने किया।
उधमपुर। सोमवार को श्री गोवर्धन पैलेस में माइंड एन रिदम इंस्टीट्यूट फार क्रिएटिव आर्ट्स उधमपुर के तत्वावधान में चिल्ड्रेन विंटर फेस्टिवल-2013 का आयोजन किया गया। इस इंस्टीट्यूट के कलाकारों द्वारा नौ डांस आइटम प्रस्तुत किए गए जिसमें बालीवुड, हिप-होप आदि शैलियों में डांस प्रस्तुत कर कलाकारों ने वाहवाही लूटी।
इस अवसर पर रोजगार व काउंसलिंग सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर केएएस संदेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे, जबकि डीएसपी पवन कुमार शर्मा व लेक्चरर उपकार सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि संदेश कुमार शर्मा ने कहा कि इस डांस कार्यक्रम से कलाकारों में जहां अपनी प्रस्तुति को लेकर आत्मबल की प्राप्ति होती है वहीं, युवा पीढी़ को ऐसी कला के प्रति रुझान बढ़ता है। नृत्य कला के आधार पर लाकार को मस्तिष्क व शरीर को संतुलित आयाम के साथ साथ एक संयमित बल भी मिलता है जिससे वह आगे की ओर बढ़ता है। इस दौरान दर्शकों ने भी मंच पर प्रस्तुत कलाकारों की नृत्य कला को देख तालियों के साथ सराहा। कार्यक्रम का संचालन रमण कुमार व खालिदा द्वारा किया गया। इसका िनर्देशन अनिल शर्मा ने किया।