पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
रियासी/कटड़ा। रियासी जिला मुख्यालय के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में अर्बन एंड लोकल बाडी मंत्री नवांग रिगजिन जोरा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तथा गुलाबगढ़ के विधायक अब्दुल गनी मलिक, विधायक बलदेव राज शर्मा, एमएलसी जुगल किशोर शर्मा, जिला विकास आयुक्त निर्मल शर्मा, एसएसपी ठाकूर रघुवीर सिंह भी मौजूद थे। स्थानीय लारेंस पब्लिक हाई स्कूल को पहला पुरस्कार दिया गया।
वहीं मार्च पास्ट परेड के लिए जवाहर नवोदय विधायक को पहला स्थान दिया गया। तहसील माहौ में एसडीएम शेर सिंह के द्वारा, जबकि तरमथा में सरपंच रमण कुमार शर्मा तथा राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सलाल में पूर्व शमशेर सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार डमराल भी मौजूद थे। इसके अलावा सलाल प्रोजेक्ट क्षेत्र ज्योतिपुरम में महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने झंडा फहरा कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली। पौनी के स्थानीय राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सैटलमेंट तहसीलदार आरके अनंद, लेटर में सरपंच केवल कृष्ण, रनसू में सरपंच पाल चंद ने झंडा फहरा कर सलामी ली।
उधर, कटड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। आसपास के क्षेत्र के करीब 17 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लेकर परेड व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान श्राइन बोर्ड एमके भंडारी मुख्य अतिथि रहे। वैष्णो देवी भवन पर एसडीएम रंजीत सिह ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ व बोर्ड कर्मियों ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी। पैंथल के हायर सेकेंडरी स्कूल में वाचस्पति मगोत्रा ने झंडा फहराया गया। गांव चंबा के स्कूल में सरपंच शाम सिह द्वारा झंडा फहराया गया। इसमें सेरली, भागथा सहित स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी रही। सादी वर्दी में भी जवान आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे।
रियासी/कटड़ा। रियासी जिला मुख्यालय के स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में अर्बन एंड लोकल बाडी मंत्री नवांग रिगजिन जोरा के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर पूर्व मंत्री तथा गुलाबगढ़ के विधायक अब्दुल गनी मलिक, विधायक बलदेव राज शर्मा, एमएलसी जुगल किशोर शर्मा, जिला विकास आयुक्त निर्मल शर्मा, एसएसपी ठाकूर रघुवीर सिंह भी मौजूद थे। स्थानीय लारेंस पब्लिक हाई स्कूल को पहला पुरस्कार दिया गया।
वहीं मार्च पास्ट परेड के लिए जवाहर नवोदय विधायक को पहला स्थान दिया गया। तहसील माहौ में एसडीएम शेर सिंह के द्वारा, जबकि तरमथा में सरपंच रमण कुमार शर्मा तथा राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सलाल में पूर्व शमशेर सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल विजय कुमार डमराल भी मौजूद थे। इसके अलावा सलाल प्रोजेक्ट क्षेत्र ज्योतिपुरम में महाप्रबंधक चंद्रमोहन ने झंडा फहरा कर मार्च पास्ट परेड की सलामी ली। पौनी के स्थानीय राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में सैटलमेंट तहसीलदार आरके अनंद, लेटर में सरपंच केवल कृष्ण, रनसू में सरपंच पाल चंद ने झंडा फहरा कर सलामी ली।
उधर, कटड़ा में हायर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। आसपास के क्षेत्र के करीब 17 सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों ने भाग लेकर परेड व रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कार्यक्रम के दौरान श्राइन बोर्ड एमके भंडारी मुख्य अतिथि रहे। वैष्णो देवी भवन पर एसडीएम रंजीत सिह ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ व बोर्ड कर्मियों ने देश की खुशहाली की दुआ मांगी। पैंथल के हायर सेकेंडरी स्कूल में वाचस्पति मगोत्रा ने झंडा फहराया गया। गांव चंबा के स्कूल में सरपंच शाम सिह द्वारा झंडा फहराया गया। इसमें सेरली, भागथा सहित स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी रही। सादी वर्दी में भी जवान आने-जाने वालों पर नजर रखे हुए थे।