पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उधमपुर/चिनैनी। उत्तर भारत के सबसे बडे़ एरियल रोप-वे को अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। गंडोला प्रोजेक्ट के बनने से जहां सैलानियों को काफी राहत मिलेगी, वहीं अभी इस रोप-वे को लेकर कोई काम शुरू नहीं हो सका है। करीब आधा दशक पहले इसका नींव-पत्थर रखा गया था, लेकिन उसके बाद कोई और विकास कार्य नहीं हो पाया। बात जिला उधमपुर के चिनैनी तहसील में पड़ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप में बनने वाले उत्तर भारत के सबसे बडे़ एरियल रोप-वे की हो रही है, जो अभी तक फाइलों में ही सिमटी है।
जानकारी के मुताबिक मई-2007 को जम्मू संभाग के सबसे विकसित पर्यटन स्थल पत्नीटाप में महत्वाकांक्षी परियोजना का आगाज किया गया था। अनुमान के अनुसार 49 करोड़ की लागत से 3.9 किलोमीटर लंबा एरियल रोप-वे तैयार होना है। वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की लागत को रिवाइज करने के बाद 52 करोड़ हो चुकी है और इस रोप-वे के लिए बाकायदा तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आधारशिला रखी थी।
...तो युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार
उल्लेखनीय है कि अक्तूबर-2010 में स्थानीय लोगों से पर्यावरण से संबंधित अनापत्ति लेने के संदर्भ से चलाई गई कवायद भी मुकम्मल हो गई थी, जिसमें सौ फीसदी लोग प्रोजेक्ट के हक में थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट शुरू होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खुलेंगे।
अंतिम फैसला कमेटी करेगी
पत्नीटाप डेवलपमेंट अथारिटी के सीईओ रमण केसर ने कहा कि केंद्र की ओर से एक इंपावर कमेटी आएगी और गंडोला प्रोजेक्ट संबंधी यहां के क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। इसके बाद वह इस संबंध में अंतिम फैसला
करेगी, जिसके आने की तिथि निर्धारित नहीं हो पाई है।
उधमपुर/चिनैनी। उत्तर भारत के सबसे बडे़ एरियल रोप-वे को अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है। गंडोला प्रोजेक्ट के बनने से जहां सैलानियों को काफी राहत मिलेगी, वहीं अभी इस रोप-वे को लेकर कोई काम शुरू नहीं हो सका है। करीब आधा दशक पहले इसका नींव-पत्थर रखा गया था, लेकिन उसके बाद कोई और विकास कार्य नहीं हो पाया। बात जिला उधमपुर के चिनैनी तहसील में पड़ते प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पत्नीटाप में बनने वाले उत्तर भारत के सबसे बडे़ एरियल रोप-वे की हो रही है, जो अभी तक फाइलों में ही सिमटी है।
जानकारी के मुताबिक मई-2007 को जम्मू संभाग के सबसे विकसित पर्यटन स्थल पत्नीटाप में महत्वाकांक्षी परियोजना का आगाज किया गया था। अनुमान के अनुसार 49 करोड़ की लागत से 3.9 किलोमीटर लंबा एरियल रोप-वे तैयार होना है। वहीं बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की लागत को रिवाइज करने के बाद 52 करोड़ हो चुकी है और इस रोप-वे के लिए बाकायदा तत्कालीन मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने आधारशिला रखी थी।
...तो युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के द्वार
उल्लेखनीय है कि अक्तूबर-2010 में स्थानीय लोगों से पर्यावरण से संबंधित अनापत्ति लेने के संदर्भ से चलाई गई कवायद भी मुकम्मल हो गई थी, जिसमें सौ फीसदी लोग प्रोजेक्ट के हक में थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रोजेक्ट शुरू होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खुलेंगे।
अंतिम फैसला कमेटी करेगी
पत्नीटाप डेवलपमेंट अथारिटी के सीईओ रमण केसर ने कहा कि केंद्र की ओर से एक इंपावर कमेटी आएगी और गंडोला प्रोजेक्ट संबंधी यहां के क्षेत्र का निरीक्षण करेगी। इसके बाद वह इस संबंध में अंतिम फैसला
करेगी, जिसके आने की तिथि निर्धारित नहीं हो पाई है।