{"_id":"31-28370","slug":"Udhampur-28370-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0936\u093f\u0902\u0926\u0947 \u0915\u0947 \u0916\u093f\u0932\u093e\u092b \u0939\u0930 \u0913\u0930 \u092b\u0942\u091f\u093e \u0906\u0915\u094d\u0930\u094b\u0936 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
शिंदे के खिलाफ हर ओर फूटा आक्रोश
Udhampur
Published by:
Updated Fri, 25 Jan 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उधमपुर। केंद्र्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने वीरवार को शहर के इंदिरा चौक पर गृहमंत्री का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द गृहमंत्री ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस को आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में वीरवार को भाजपा कार्यकर्ता रोष रैली निकाल इंदिरा चौक पर पहुंचे, जहां गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पवन गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने भाजपा व आरएसएस पर हिंदु आतंकवाद को बढ़ावा देने का बयान देकर देश के माहौल को खराब करने का कार्य किया है। नौ वर्ष से कांग्रेस सरकार सत्ता में रहकर आतंकवाद से निपटने में विफल रही हैै। गृहमंत्री को एक बात समझी चाहिए कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। सरकार अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाने का कार्य कर रही है। आतंकी सरगना हाफिज सईद को साहब संबोधित किया जा रहा, जो कई सवाल खड़े करता है। भाजपा की मांग है कि गृहमंत्री बयान को लेकर जल्द माफी मांगे। इस मौके पर राजकुमार बुच्चा, कृष्ण लाल, राकेश, अनिल अरोड़ा, राज मोहम्मद चंदेल, जीवन, रोहित, रामेश्वर, अशोक, संजय, डीके बल्गोत्रा, अशोक मोती, अशरफ, नीरज, रामपाल, शाम स्वरूप, राजीव, विनोद आदि मौजूद थे।
उधमपुर। केंद्र्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के विवादित बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने वीरवार को शहर के इंदिरा चौक पर गृहमंत्री का पुतला फूंक जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द गृहमंत्री ने अपने बयान को लेकर माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस को आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में वीरवार को भाजपा कार्यकर्ता रोष रैली निकाल इंदिरा चौक पर पहुंचे, जहां गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पवन गुप्ता व अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि गृहमंत्री ने भाजपा व आरएसएस पर हिंदु आतंकवाद को बढ़ावा देने का बयान देकर देश के माहौल को खराब करने का कार्य किया है। नौ वर्ष से कांग्रेस सरकार सत्ता में रहकर आतंकवाद से निपटने में विफल रही हैै। गृहमंत्री को एक बात समझी चाहिए कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। सरकार अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए इस तरह के बयान देकर ध्यान भटकाने का कार्य कर रही है। आतंकी सरगना हाफिज सईद को साहब संबोधित किया जा रहा, जो कई सवाल खड़े करता है। भाजपा की मांग है कि गृहमंत्री बयान को लेकर जल्द माफी मांगे। इस मौके पर राजकुमार बुच्चा, कृष्ण लाल, राकेश, अनिल अरोड़ा, राज मोहम्मद चंदेल, जीवन, रोहित, रामेश्वर, अशोक, संजय, डीके बल्गोत्रा, अशोक मोती, अशरफ, नीरज, रामपाल, शाम स्वरूप, राजीव, विनोद आदि मौजूद थे।