{"_id":"21557","slug":"Udhampur-21557-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0938\u0921\u093c\u0915 \u0939\u093e\u0926\u0938\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u0926\u094b \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u0915\u0940 \u092e\u094c\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत
Udhampur
Updated Wed, 15 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उधमपुर। शहर के साथ लगते दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को वाहन दुर्घटनाओं में एक युवक और एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी लोअर मादा स्कूटी नंबर केए03एचजी- 5670 पर सवार होकर जैसे ही कोटला मोड़ इलाके में पहुंचा तो पीछे से ट्रक नंबर पीबी06एल-2513 से टकरा गया। टक्कर में मोहम्मद हनीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने फौरन मोहम्मद हनीफ को इलाज के लिए जिला अस्पताल उधमपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। दूसरी घटना शाम करीब पांच बजे बट्टलवालियां स्थित औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां ऋषभ पुत्र भगवान दास निवासी बरेड़िया रठियान स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की तरफ आ रहा था कि अचानक स्कूटी से नियंत्रण खोने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। नीचे गिरने पर ऋषभ को सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए न माने जाने पर पुलिस ने पंचनामा करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
उधमपुर। शहर के साथ लगते दो अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को वाहन दुर्घटनाओं में एक युवक और एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल करीम निवासी लोअर मादा स्कूटी नंबर केए03एचजी- 5670 पर सवार होकर जैसे ही कोटला मोड़ इलाके में पहुंचा तो पीछे से ट्रक नंबर पीबी06एल-2513 से टकरा गया। टक्कर में मोहम्मद हनीफ गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ने फौरन मोहम्मद हनीफ को इलाज के लिए जिला अस्पताल उधमपुर पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने दोपहर करीब एक बजे पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया। दूसरी घटना शाम करीब पांच बजे बट्टलवालियां स्थित औद्योगिक क्षेत्र के नजदीक बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई, जहां ऋषभ पुत्र भगवान दास निवासी बरेड़िया रठियान स्कूटी पर सवार होकर अपने घर की तरफ आ रहा था कि अचानक स्कूटी से नियंत्रण खोने पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। नीचे गिरने पर ऋषभ को सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन किशोर को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम के लिए न माने जाने पर पुलिस ने पंचनामा करके शव को परिजनों के हवाले कर दिया।