{"_id":"21530","slug":"Udhampur-21530-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u092c\u094d\u0930\u093f\u0938\u094d\u0924\u093e\u0928 \u0915\u0940 \u0916\u0941\u0926\u093e\u0908 \u0938\u0947 \u0932\u094b\u0917\u094b\u0902 \u092e\u0947\u0902 \u0930\u094b\u0937 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
कब्रिस्तान की खुदाई से लोगों में रोष
Udhampur
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उधमपुर। शहर के साथ लगते सल्लन इलाके में रविवार रात एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान की जमीन में खुदाई करवा दी। कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला सुलझा दिया। जानकारी के मुताबिक, सल्लन निवासी एक व्यक्ति ने रविवार रात अपनी जमीन में जेसीबी की मदद से खुदाई का कार्य शुरू करवाया। खुदाई का कार्य करते-करते जेसीबी चालक ने गलती से साथ ही स्थित कब्रिस्तान की जमीन के कुछ हिस्से में खुदाई कर दी। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर खुदाई की हुई देखी तो हैरान रह गए। लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने पर फौरन डीएसपी हेडक्वार्टर सुखदेव भसीन, एसएचओ कुलदीप खजूरिया, तहसीलदार और औकाफ एडमिनिस्ट्रेटर शकील शाह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करके मामले को शांत कर दिया।
उधमपुर। शहर के साथ लगते सल्लन इलाके में रविवार रात एक व्यक्ति ने कब्रिस्तान की जमीन में खुदाई करवा दी। कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया तो पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामला सुलझा दिया। जानकारी के मुताबिक, सल्लन निवासी एक व्यक्ति ने रविवार रात अपनी जमीन में जेसीबी की मदद से खुदाई का कार्य शुरू करवाया। खुदाई का कार्य करते-करते जेसीबी चालक ने गलती से साथ ही स्थित कब्रिस्तान की जमीन के कुछ हिस्से में खुदाई कर दी। सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर खुदाई की हुई देखी तो हैरान रह गए। लोगों ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने पर फौरन डीएसपी हेडक्वार्टर सुखदेव भसीन, एसएचओ कुलदीप खजूरिया, तहसीलदार और औकाफ एडमिनिस्ट्रेटर शकील शाह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करके मामले को शांत कर दिया।