उधमपुर। बिजली के अघोषित कटों और लो वोल्टेज से परेशान मादा गांव के लोगों ने सोमवार सुबह सरपंच कुलदीप मन्हास के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या हल नहीं होने पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी।
सुबह करीब 11 बजे गांववासी सरपंच के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान गांववासियों ने बताया कि महीनों से गांववासी बिजली की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिलने के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में लो वोल्टेज की समस्या है। कभी अगर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसे बदलने में कई सप्ताह लग जाते हैं। इसके अलावा जब बिजली होती है तो विभाग की तरफ से 10 घंटे तक कट लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार अपनी समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने रखा है। जहां से सिर्फ झूठे आश्वासन हासिल हुए हैं। परेशान होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा। अब भी समस्या को विभाग ने हल नहीं किया तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।
उधमपुर। बिजली के अघोषित कटों और लो वोल्टेज से परेशान मादा गांव के लोगों ने सोमवार सुबह सरपंच कुलदीप मन्हास के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही समस्या हल नहीं होने पर सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी।
सुबह करीब 11 बजे गांववासी सरपंच के नेतृत्व में बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचे। प्रदर्शन के दौरान गांववासियों ने बताया कि महीनों से गांववासी बिजली की सप्लाई सुचारु रूप से नहीं मिलने के कारण परेशानियों से जूझ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूरे गांव में लो वोल्टेज की समस्या है। कभी अगर बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर खराब हो जाता है तो उसे बदलने में कई सप्ताह लग जाते हैं। इसके अलावा जब बिजली होती है तो विभाग की तरफ से 10 घंटे तक कट लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार अपनी समस्या को बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने रखा है। जहां से सिर्फ झूठे आश्वासन हासिल हुए हैं। परेशान होकर उन्हें प्रदर्शन करना पड़ा। अब भी समस्या को विभाग ने हल नहीं किया तो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।