जिब। शनिवार देर रात सप्लाई मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कोयले से लदा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे किनारे पलट गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक और सह चालक क्रमशः इशपाल सिंह निवासी बड़गाम और जावेद अहमद निवासी कराल श्रीनगर बाल-बाल बच गए। ट्रक नंबर जेके03बी-2953 कोयला लेकर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया।
जिब। शनिवार देर रात सप्लाई मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कोयले से लदा ट्रक असंतुलित होकर हाईवे किनारे पलट गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक और सह चालक क्रमशः इशपाल सिंह निवासी बड़गाम और जावेद अहमद निवासी कराल श्रीनगर बाल-बाल बच गए। ट्रक नंबर जेके03बी-2953 कोयला लेकर जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था। रास्ते में अनियंत्रित होकर ट्रक पलट गया।