{"_id":"21486","slug":"Udhampur-21486-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u0947\u0902\u0926\u094d\u0930 \u0915\u0947 \u0916\u093f\u0932\u093e\u092b \u092c\u093e\u0907\u0915 \u0930\u0948\u0932\u0940 \u0928\u093f\u0915\u093e\u0932\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
केंद्र के खिलाफ बाइक रैली निकाली
Udhampur
Updated Mon, 13 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उधमपुर। काला धन और भ्रष्टाचार के विरोध में बाबा रामदेव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में रविवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति की जिला उधमपुर की इकाई की तरफ से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही एलानs किया कि जब तक बाबा रामदेव का आंदोलन जारी रहेगा वह अपना समर्थन देते रहेंगे। पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी योगराज खजूरिया के नेतृत्व में रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल रैली सैलां तालाब स्थित डीएफओ कार्यालय के बाहर से निकली। रैली चबूतरा बाजार, मेन बाजार, लाल चौक, गोल मार्केट, इंदिरा चौक, मुखर्जी बाजार, रामनगर चौक, सलाथिया चौक से होकर वापिस डीएफओ कार्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई। योगराज खजूरिया, योग समिति के जिला प्रधान नरेश माथुर और अन्य कई सदस्यों ने कहा कि काला धन वापस देश में पहुंचने पर विकास की लहर दौड़ पड़ेगी। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार बाबा रामदेव के आंदोलन को गंभीरता से ले।
उधमपुर। काला धन और भ्रष्टाचार के विरोध में बाबा रामदेव द्वारा शुरू किए गए आंदोलन के समर्थन में रविवार को भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति की जिला उधमपुर की इकाई की तरफ से मोटरसाइकिल रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। साथ ही एलानs किया कि जब तक बाबा रामदेव का आंदोलन जारी रहेगा वह अपना समर्थन देते रहेंगे। पतंजलि योग समिति के मंडल प्रभारी योगराज खजूरिया के नेतृत्व में रविवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मोटरसाइकिल रैली सैलां तालाब स्थित डीएफओ कार्यालय के बाहर से निकली। रैली चबूतरा बाजार, मेन बाजार, लाल चौक, गोल मार्केट, इंदिरा चौक, मुखर्जी बाजार, रामनगर चौक, सलाथिया चौक से होकर वापिस डीएफओ कार्यालय में पहुंचकर संपन्न हुई। योगराज खजूरिया, योग समिति के जिला प्रधान नरेश माथुर और अन्य कई सदस्यों ने कहा कि काला धन वापस देश में पहुंचने पर विकास की लहर दौड़ पड़ेगी। उनकी मांग है कि केंद्र सरकार बाबा रामदेव के आंदोलन को गंभीरता से ले।