विस्तार
कश्मीर घाटी के पुलवामा में पुलिस ने जबरन वसूली रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नकली आतंकी बनकर खिलौना पिस्तौल के दम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, पुलवामा पुलिस को लूट को लेकर एक लिखित लियाकत मिली। इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह रात में घर लौट रहा था तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसे रोका और उसे हथियारों से धमकाया और पैसे व अन्य कीमती सामान मांगा। आरोपी उसका पर्स, जिसमें 3300 रुपये थे और मोबाइल फोन लेकर मौके से फरार हो गया।
इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए कई लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान बेलो का रहने वाला आदिल डार पुत्र यूसुफ डार ने बताया कि उसने खिलौना पिस्तौल का उपयोग करके उक्त अपराध को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसके पास से दो खिलौना पिस्तौल, तीन पर्स, एक स्मार्ट फोन, 3330 रुपये नकद राशि, 9 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस ने कहा कि इस मामले में और गिरफ्तारियों से इंकार नहीं किया जा सकता है। अभी आगामी जांच जारी है।