दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में शनिवार शाम सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। हिंसा की आशंका में बिजबिहाड़ा तथा आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। घाटी में लगातार चौथे दिन मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि बिजबिहाड़ा के शीतिपोरा में आतंकवादियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने सर्च पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अनंतनाग के चकवांगुंड के इशफाक अहमद डार व अवंतिपोरा के डोगरीपोरा के यावर अयूब के रूप में हुई है। दोनों हिजबुल से जुड़े हुए थे। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
चार दिन में 12 आतंकियों का सफाया
घाटी में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी मुठभेड़ हुई। चार दिनों में सुरक्षा बलों ने 12 आतंकियों का काम तमाम कर दिया है। इसमें सात लश्कर-ए-ताइबा, तीन जैश-ए-मोहम्मद और दो हिजबुल मुजाहिदीन के थे। आईजी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।
विस्तार
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में शनिवार शाम सुरक्षा बलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे। हिंसा की आशंका में बिजबिहाड़ा तथा आसपास के इलाकों में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है। घाटी में लगातार चौथे दिन मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि बिजबिहाड़ा के शीतिपोरा में आतंकवादियों की मूवमेंट की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान एक मकान में छुपे आतंकवादियों ने सर्च पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली।
आईजी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों की शिनाख्त अनंतनाग के चकवांगुंड के इशफाक अहमद डार व अवंतिपोरा के डोगरीपोरा के यावर अयूब के रूप में हुई है। दोनों हिजबुल से जुड़े हुए थे। दोनों कई आतंकी घटनाओं में शामिल थे।
चार दिन में 12 आतंकियों का सफाया
घाटी में शनिवार को लगातार चौथे दिन भी मुठभेड़ हुई। चार दिनों में सुरक्षा बलों ने 12 आतंकियों का काम तमाम कर दिया है। इसमें सात लश्कर-ए-ताइबा, तीन जैश-ए-मोहम्मद और दो हिजबुल मुजाहिदीन के थे। आईजी ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।