पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
अनंतनाग। पहलगाम के अकड़ क्षेत्र के लोगों ने लगातार दो दिन जश्न मनाया। शनिवार को गणतंत्र दिवस का जश्न और रविवार चिल्ले कलां मेला का लुत्फ। यह मेला सेना के विक्टर फोर्स द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर जहां बड़े लोगों ने जहां जमकर की, वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने झूले और साइकिल रेस के अलवा तरह-तरह के खेलों का मजा लिया। अंत में लकी ड्रा विजेता को एलसीडी टीवी भी इनाम में दिया गया। चिल्ले कलां मेले के कारण यहां दिन भर उत्सवी माहौल रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल जीओसी आरआर निंबोरकर के अलावा सेक्टर एक के ब्रिगेडियर भी मौजूद थे।
अवाम और सेना के बीच दोस्ताना रिश्तों को मजबूत करने के लिए सेना द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन स्थानीय सरपंच गुलाम मोहम्मद और पंच जाना बेगम ने किया। उसके बाद मेले में लगे विभिन्न स्टालों और दुकानों पर लोगों को अच्छी खासी भीड़ लगी। लोगों ने अच्छे-अच्छे व्यंजनों का स्वाद लिया। वहीं मनिहारी की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। जबकि बच्चे तरह-तरह के झूले और खेलों के प्रति उत्साहित थे। साइकिल रेस में बच्चों का खासी दिलचस्पी दिख रही थी। साइकिल रेस में मेजर जनरल निंबोरकर ने भी भाग लिया।
मुख्यधारा में लौट आएं आतंकी : निंबोरकर
अनंतनाग (ब्यूरो)। मेले के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीओसी आरआर निंबोरकर ने कहा कि साउथ कश्मीर में अभी भी 80 से 100 आतंकी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनसे निपटने के लिए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस मिलकर आपरेशन चलाती है। आपरेशन के दौरान सबसे पहले ध्यान रखा जाता है कि आम लोगों के जान-माल का नुकसान नहीं हो। मजबूर होकर ही किसी घर को नुकसान पहुंचाया जाता है।
उन्होंने आतंकवादियों से अपील की कि वे हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौट आएं और कश्मीरी अवाम के साथ चैन से रहे। मेले के उद्देश्य पर निंबोरकर ने कहा कि सेना का प्रयास रहता है कि अवाम को हर सुविधा दी जाए। उनके साथ जश्न मनाने और दोस्ताना रिश्तों को मजबूत करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है।
अनंतनाग। पहलगाम के अकड़ क्षेत्र के लोगों ने लगातार दो दिन जश्न मनाया। शनिवार को गणतंत्र दिवस का जश्न और रविवार चिल्ले कलां मेला का लुत्फ। यह मेला सेना के विक्टर फोर्स द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर जहां बड़े लोगों ने जहां जमकर की, वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने झूले और साइकिल रेस के अलवा तरह-तरह के खेलों का मजा लिया। अंत में लकी ड्रा विजेता को एलसीडी टीवी भी इनाम में दिया गया। चिल्ले कलां मेले के कारण यहां दिन भर उत्सवी माहौल रहा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल जीओसी आरआर निंबोरकर के अलावा सेक्टर एक के ब्रिगेडियर भी मौजूद थे।
अवाम और सेना के बीच दोस्ताना रिश्तों को मजबूत करने के लिए सेना द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन स्थानीय सरपंच गुलाम मोहम्मद और पंच जाना बेगम ने किया। उसके बाद मेले में लगे विभिन्न स्टालों और दुकानों पर लोगों को अच्छी खासी भीड़ लगी। लोगों ने अच्छे-अच्छे व्यंजनों का स्वाद लिया। वहीं मनिहारी की दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। जबकि बच्चे तरह-तरह के झूले और खेलों के प्रति उत्साहित थे। साइकिल रेस में बच्चों का खासी दिलचस्पी दिख रही थी। साइकिल रेस में मेजर जनरल निंबोरकर ने भी भाग लिया।
मुख्यधारा में लौट आएं आतंकी : निंबोरकर
अनंतनाग (ब्यूरो)। मेले के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीओसी आरआर निंबोरकर ने कहा कि साउथ कश्मीर में अभी भी 80 से 100 आतंकी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि उनसे निपटने के लिए सेना, सीआरपीएफ और पुलिस मिलकर आपरेशन चलाती है। आपरेशन के दौरान सबसे पहले ध्यान रखा जाता है कि आम लोगों के जान-माल का नुकसान नहीं हो। मजबूर होकर ही किसी घर को नुकसान पहुंचाया जाता है।
उन्होंने आतंकवादियों से अपील की कि वे हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में लौट आएं और कश्मीरी अवाम के साथ चैन से रहे। मेले के उद्देश्य पर निंबोरकर ने कहा कि सेना का प्रयास रहता है कि अवाम को हर सुविधा दी जाए। उनके साथ जश्न मनाने और दोस्ताना रिश्तों को मजबूत करने के लिए इस तरह का आयोजन किया जाता है।