पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
श्रीनगर। अलगाववादियों के बंद की काल से बेपरवाह होकर देश के 64वें गणतंत्र दिवस का जश्न घाटी में धूमधाम से मनाया गया। कश्मीर संभाग के हर जिले में तिरंगा शान से लहराया और हर जगह समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। राष्ट्रीय त्योहार को लेकिन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे। सबसे बड़ा प्रमुख समारोह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में हुआ। यहां ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर ने झंडा फहरा कर परेड की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न पुलिस दलों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि सरकार राज्य में शांति स्थापना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में गंभीरता से काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा तीनों संभाग में संपूर्ण विकास को यकीनी बनाए जाने की पहल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगार जैसी चुनौती से भी राज्य सरकार निपटने की लगातार कोशिश कर रही है। सरकारी और निजी क्षेत्रों को बढ़ाया दिया जा रहा है ताकि रोजगार का सृजन हो सके। उन्होंने राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। दूसरी ओर मुख्य समारोह के दौरान बख्शी स्टेडियम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं कुपवाड़ा में सीएपीडी मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय त्योहार पर प्रकाश डाला और संविधान के महत्व को समझाया। जबकि गांदरबल में समारोह के बाद वन मंत्री मियां अलताफ अहमद ने अलगाववादियों को भी बातचीत में हिस्सा लेने की सरकार की मंशा जताई। इसके अलावा घाटी के विभिन्न तहसीलों में तहसीलदारों ने भी धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया और तिरंगे को सलामी दी। वहीं विभिन्न इलाकों में सेना और सीआरपीएफ ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
किसने कहां फहराया तिरंगा
श्रीनगर (बख्शी स्टेडियम) : ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर
कुपवाड़ा में : सीएपीडी मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान
गांदरबल में : वन मंत्री मियां अलताफ अहमद
बारामुल्ला में : खेल मंत्री ताज मोहिउद्दीन
बांडीपुरा में : उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन
कुलगाम में : सोशल वेलफेयर की मंत्री सकीना इट्टू
अनंतनाग में : पीरजादा मोहम्मद सईद
पुलवामा में : मीर सैफुल्ला
श्रीनगर। अलगाववादियों के बंद की काल से बेपरवाह होकर देश के 64वें गणतंत्र दिवस का जश्न घाटी में धूमधाम से मनाया गया। कश्मीर संभाग के हर जिले में तिरंगा शान से लहराया और हर जगह समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। राष्ट्रीय त्योहार को लेकिन चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए थे। सबसे बड़ा प्रमुख समारोह श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में हुआ। यहां ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर ने झंडा फहरा कर परेड की सलामी ली। इस दौरान विभिन्न पुलिस दलों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि सरकार राज्य में शांति स्थापना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में गंभीरता से काम भी किया जा रहा है। इसके अलावा तीनों संभाग में संपूर्ण विकास को यकीनी बनाए जाने की पहल की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बेरोजगार जैसी चुनौती से भी राज्य सरकार निपटने की लगातार कोशिश कर रही है। सरकारी और निजी क्षेत्रों को बढ़ाया दिया जा रहा है ताकि रोजगार का सृजन हो सके। उन्होंने राज्य सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल हुए विकास कार्यों पर भी प्रकाश डाला। दूसरी ओर मुख्य समारोह के दौरान बख्शी स्टेडियम में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
वहीं कुपवाड़ा में सीएपीडी मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान ने झंडा फहराने के बाद राष्ट्रीय त्योहार पर प्रकाश डाला और संविधान के महत्व को समझाया। जबकि गांदरबल में समारोह के बाद वन मंत्री मियां अलताफ अहमद ने अलगाववादियों को भी बातचीत में हिस्सा लेने की सरकार की मंशा जताई। इसके अलावा घाटी के विभिन्न तहसीलों में तहसीलदारों ने भी धूमधाम से राष्ट्रीय पर्व मनाया और तिरंगे को सलामी दी। वहीं विभिन्न इलाकों में सेना और सीआरपीएफ ने भी गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया।
किसने कहां फहराया तिरंगा
श्रीनगर (बख्शी स्टेडियम) : ग्रामीण विकास मंत्री अली मोहम्मद सागर
कुपवाड़ा में : सीएपीडी मंत्री चौधरी मोहम्मद रमजान
गांदरबल में : वन मंत्री मियां अलताफ अहमद
बारामुल्ला में : खेल मंत्री ताज मोहिउद्दीन
बांडीपुरा में : उच्च शिक्षा मंत्री मोहम्मद अकबर लोन
कुलगाम में : सोशल वेलफेयर की मंत्री सकीना इट्टू
अनंतनाग में : पीरजादा मोहम्मद सईद
पुलवामा में : मीर सैफुल्ला