इस्लाम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान
अनंतनाग (ब्यूरो)। शुक्रवार को अनंतनाग जिले में ईद-मिलाद-उल-नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर उम्मट इस्लामिया के प्रधान काजी अहमद यासिर और अब्दुल रशीद दाउदी के नेतृत्व में एक जुलूस निकाला गया।
यह जुलूस शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस दौरान उम्मद इस्लामिया के प्रधान ने लोगों से इस्लाम के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित जन समूह को कहा कि जिन बातों को हजरत मोहम्मद साहब ने कहा है उसे हमें अपने जीवन में प्रयोग करना चाहिए। गलत कार्यों से हमेशा परहेज करें तभी शांति बनी रहेगी और तरक्की का मार्ग खुलेगा।
युवाओं को बताई वोट की ताकत
श्रीनगर (ब्यूरो)। तीसरे नेशनल वोटर्स डे के उपलक्ष्य में शुक्रवार को श्रीनगर निगम में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डिवीजनल कमिश्नर डा. असगर सामून ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रोग्राम में डिप्टी कमिश्नर बसीर अहमद खान ने भी शामिल हुए। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के निर्वाचन अफसरों के अलावा बीएलओ भी मौजूद थे। इस मोकै पर डिविजनल कमिश्नर कश्मीर संभाग ने नए वोटराें को शपथ दिलाई कि वे चुनावों में बेखौफ होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान करने से ही देश का तंत्र मजबूत होगा। डिप्टी कमिश्नर श्रीनगर बसीर अहमद खान ने प्रोग्राम में युवाओं से वोट डालने का आह्वान किया।
जेई पद के लिए गौर करने के आदेश
जम्मू। जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के न्यायाधीश हसनैन मसूदी ने सैयद मुजमिल और अन्य की याचिका पर फैसला सुनाते हुए 24 दिसंबर 2010 को जूनियर इंजीनियर के पद के लिए दिए गए विज्ञापन पर याचिकाकर्ता के केस पर गौर करने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा यह आदेश तभी लागू होंगे अगर कुछ चुने गए उम्मीदवार ज्वाइन नहीं करते हैं। अभियोजन दो सप्ताह के भीतर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे। याचिका के अनुसार, वह जूनियर इंजीनियर सिविल ग्रेड दो विभाग पीडब्ल्यूडी के पद के लिए आवेदन दिया था। वेटिंग लिस्ट 24 जनवरी 2012 को जारी हुई और याचिकाकर्ता का नाम 13 और 14 नंबर पर था। एडवोकेट रोहित नंदा ने कोर्ट में दलीलें पेश की। जेएनएफ