सुंदरबनी। नगर के साथ लगते जम्मू-पुंछ राजमार्ग के एक तीखे मोड़ पर दो वाहनों की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल सुंदरबनी में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, कार जेके 02बीएफ 9792 राजोरी से जम्मू की तरफ जा रही थी। सुंदरबनी नगर से कुछ दूर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे टैपों न0जेके 02बीडी 3884 के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार सुदेश कुमार पत्नी सुरेश कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र सीताराम, नीलम शर्र्मा पत्नी पुरुषोत्तम शर्मा, नीलम शर्मा पत्नी घनश्याम शर्मा सभी निवासी पलौड़ा जम्मू तथा टैंपो में सवार बूवोम बेगम पत्नी वली मोहम्मद तथा गुल्ला बेगम पत्नी मोहम्मद शफी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज उपजिला अस्पताल सुंदरबनी में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो
सुंदरबनी। नगर के साथ लगते जम्मू-पुंछ राजमार्ग के एक तीखे मोड़ पर दो वाहनों की टक्कर में छह लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए उपजिला अस्पताल सुंदरबनी में दाखिल करवाया गया है। पुलिस के अनुसार, कार जेके 02बीएफ 9792 राजोरी से जम्मू की तरफ जा रही थी। सुंदरबनी नगर से कुछ दूर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे टैपों न0जेके 02बीडी 3884 के साथ उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार सुदेश कुमार पत्नी सुरेश कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र सीताराम, नीलम शर्र्मा पत्नी पुरुषोत्तम शर्मा, नीलम शर्मा पत्नी घनश्याम शर्मा सभी निवासी पलौड़ा जम्मू तथा टैंपो में सवार बूवोम बेगम पत्नी वली मोहम्मद तथा गुल्ला बेगम पत्नी मोहम्मद शफी घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज उपजिला अस्पताल सुंदरबनी में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो