राजोरी। जिले के सरानू क्षेत्र से लेकर थाथी जाने वाले सड़क मार्ग के खस्ता हाल पर स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन कर कड़ा रोष जताया।
गुस्साए बच्चों ने प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अन्य लोगों ने बताया कि सरानू से थाथी जाने वाली करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कई वर्ष पहले प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू किया गया था। लेकिन इसके बाद कई बार काम को बीच में ही छोड़ दिया गया। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे सड़क हादसों का कारण बनते हैं। सड़क की हालत खराब होने से इस रूट पर वाहन भी नहीं मिलते, जिस कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। सड़क पर कई जगह पानी और कीचड़ जमा रहता है। बारिश होने पर बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो जाती हैं और वाहन न मिलने से बच्चे घर पर ही बैठे रह जाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है। ऐसा न होने पर उन्होंने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।
राजोरी। जिले के सरानू क्षेत्र से लेकर थाथी जाने वाले सड़क मार्ग के खस्ता हाल पर स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन कर कड़ा रोष जताया।
गुस्साए बच्चों ने प्रशासन और संबंधित विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द सड़क की मरम्मत कराने की गुहार लगाई। प्रदर्शन कर रहे बच्चों व अन्य लोगों ने बताया कि सरानू से थाथी जाने वाली करीब चार किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य कई वर्ष पहले प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू किया गया था। लेकिन इसके बाद कई बार काम को बीच में ही छोड़ दिया गया। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे सड़क हादसों का कारण बनते हैं। सड़क की हालत खराब होने से इस रूट पर वाहन भी नहीं मिलते, जिस कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। सड़क पर कई जगह पानी और कीचड़ जमा रहता है। बारिश होने पर बच्चों की यूनिफॉर्म खराब हो जाती हैं और वाहन न मिलने से बच्चे घर पर ही बैठे रह जाते हैं। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है। ऐसा न होने पर उन्होंने उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।