पुंछ। पिछले कई दिनों से मायूसी में दिन काट रहे जिले में अपनों से मिलने आए पाक नागरिकों ने रविवार को उस समय घर लोटने की तैयारियां शुरू कर दी, जब उन्हें इस बात का समाचार मिला की सोमवार से एक बार फिर पुंछ रावलाकोट बस सेवा शुरू हो रही है। एक तरफ जहां इन पाक नागरिकों ने खुशी खुशी अपने सामान की पैकिंग शुरू कर दी है, वहीं दूसरी तरह इन लोगों ने ऊपर वाले का धन्यवाद अदा करते हुए भारत-पाकिस्तान की दोस्ती मजबूत होने की दुआ भी की है।
दो हफ्ते बंद रहने के बाद पुंछ-रावलाकोट बस सेवा के बहाल होने की सूचना से दोनों देशों के बीच बिछुडे़ परिवारों के सदस्यों में खुशी का माहौल बन गया है। इन लोगों का कहना है कि ऊपर वाला करे पुंछ रावलाकोट बस सेवा कभी बंद न हो, ताकि हम लोगों का आपस में मेल-मिलाप जारी रहे।
गौरतलब है कि करीब 18 दिन पहले जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय जवानों की हत्या किए जाने बस सेवा बंद कर दी गई थी। इसके चलते जिले में पाक अधिकृत क्षेत्र से बरसों के बाद अपने रिश्तेदारों से मिलने आए करीब 109 पाक नागरिक और जिले से पीओके गए करीब 108 भारतीय नागरिक अटक गए थे, जिसके चलते इन लोगों में भारी निराशा का माहौल उत्पन्न हो गया था। पुंछ नगर में वार्ड नंबर 11 मोहल्ला शंकरनगर निवासी मोहम्मद ताज के यहां पीओके से अपने परिवार के साथ आए साबर मीर भी परेशान थे।
उन्हें पता चला कि फिर पुंछ रावलाकोट बस सेवा शुरू हो रही है, तो उन्होंने तुरंत समेटना शुरू कर दिया। मीर का कहना है कि बस सेवा बंद होने से हम काफी परेशन थे। मीर का कहना है कि वाघा सीमा से आना-जाना हर किसी के बस में नहीं है। एक तो पैसे अधिक खर्च होते है,ं दूसरा समय भी जाया होता है। ऐसे में बिछडे़ परिवारों के लिए चक्का द बाग के रास्ते पुंछ रावालकोट बस सेवा वरदान है।