नौशेरा (ब्यूरो)। हैंडबाल के मुकाबले में लंगर ने नौनयाल को 4-2 अंक से हराकर फाइनल मैच जीता। पाइका खेलों में शनिवार को दूसरे सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जिला यूथ एंड स्पोर्ट्स द्वारा करवाये जा रहे पाइका खेलों में क्षेत्र की 18 पंचायतों के स्कूली बच्चों ने लिया भाग। जेडईपीओ सरदार स्वर्ण सिंह की देखरेख में हाकी का मुकाबला भजनोवा और नौनयाल के बीच हुआ। भजनोवा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। बास्केटबाल में लोअर नौनयाल और अपर नौनयाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें अपर नौनयाल ने जीत हासिल की। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक मंगत राम, राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।
नौशेरा (ब्यूरो)। हैंडबाल के मुकाबले में लंगर ने नौनयाल को 4-2 अंक से हराकर फाइनल मैच जीता। पाइका खेलों में शनिवार को दूसरे सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिताएं करवाई गईं। जिला यूथ एंड स्पोर्ट्स द्वारा करवाये जा रहे पाइका खेलों में क्षेत्र की 18 पंचायतों के स्कूली बच्चों ने लिया भाग। जेडईपीओ सरदार स्वर्ण सिंह की देखरेख में हाकी का मुकाबला भजनोवा और नौनयाल के बीच हुआ। भजनोवा की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। बास्केटबाल में लोअर नौनयाल और अपर नौनयाल के बीच मुकाबला हुआ। इसमें अपर नौनयाल ने जीत हासिल की। इस मौके पर शारीरिक शिक्षक मंगत राम, राकेश चौधरी आदि उपस्थित थे।