{"_id":"21538","slug":"Rajouri-21538-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0917\u0932\u0940 \u0938\u0930\u0915\u093e\u0930 \u092a\u0940\u0921\u0940\u092a\u0940 \u0915\u0940 \u092c\u0928\u0947\u0917\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
अगली सरकार पीडीपी की बनेगी
Rajouri
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
नौशेरा। पीडीपी और भाजपा की ही यह देन है कि राज्य में आज आतंकवाद पर अंकुश लगा है। आज सीमाओं पर लोग सुरक्षित हैं। यह कहना था पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का। सोमवार को नौशेरा के डाक बंगले में पीडीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का बोलबाला है, डेलीवेजरों, एसपीओ और अन्य विभाग के कर्मियों के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है। नेकां ने रियासत में 36 वर्ष और पीडीपी ने 36 महीने में क्या विकास करवाया आपके सामने है। मुफ्ती मोहम्मद ने 80, 000 रहबरे तालीम शिक्षकों को नौकरी दी। तीनों खित्तों का समान विकास करवाया। आज सब कुछ बर्बाद हो रहा है। यह सभा पीडीपी ज्वाइन करने के बाद सुरेंद्र चौधरी द्वारा करवाई गई थी। सुरेंद चौधरी ने में हा कि नौशेरा और सुदंरबनी की जनता ने यह साबित कर दिया है कि आज हर बच्चा, बुजुर्ग और युवाओं की जुबान पर पीडीपी है जो आने वाली सरकार है। इस मौके पर बलबीर सिंह, त्रिलोक सिंह, वेद महाजन, भारत भूषण गुप्ता, अरशद महमूद, आदि उपस्थित थे।
जनसभा के दौरान सरंपचों सहित नेकां और कांग्रेस के कई लोगों ने पीडीपी को ज्वाइन किया। पार्टी ज्वाइन करने वालों में सरपंच लाम मोहम्मद खलिल, वचन चौधरी, वेद प्रकाश जगदीश कुमार, बंटी आदि हैं।
नौशेरा। पीडीपी और भाजपा की ही यह देन है कि राज्य में आज आतंकवाद पर अंकुश लगा है। आज सीमाओं पर लोग सुरक्षित हैं। यह कहना था पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का। सोमवार को नौशेरा के डाक बंगले में पीडीपी की जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने संबोधन में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी का बोलबाला है, डेलीवेजरों, एसपीओ और अन्य विभाग के कर्मियों के साथ सरकार न्याय नहीं कर रही है। नेकां ने रियासत में 36 वर्ष और पीडीपी ने 36 महीने में क्या विकास करवाया आपके सामने है। मुफ्ती मोहम्मद ने 80, 000 रहबरे तालीम शिक्षकों को नौकरी दी। तीनों खित्तों का समान विकास करवाया। आज सब कुछ बर्बाद हो रहा है। यह सभा पीडीपी ज्वाइन करने के बाद सुरेंद्र चौधरी द्वारा करवाई गई थी। सुरेंद चौधरी ने में हा कि नौशेरा और सुदंरबनी की जनता ने यह साबित कर दिया है कि आज हर बच्चा, बुजुर्ग और युवाओं की जुबान पर पीडीपी है जो आने वाली सरकार है। इस मौके पर बलबीर सिंह, त्रिलोक सिंह, वेद महाजन, भारत भूषण गुप्ता, अरशद महमूद, आदि उपस्थित थे।
जनसभा के दौरान सरंपचों सहित नेकां और कांग्रेस के कई लोगों ने पीडीपी को ज्वाइन किया। पार्टी ज्वाइन करने वालों में सरपंच लाम मोहम्मद खलिल, वचन चौधरी, वेद प्रकाश जगदीश कुमार, बंटी आदि हैं।