{"_id":"5b483fb24f1c1b54238b615c","slug":"militants-fired-upon-crpf-party-in-anantnag-of-jammu-and-kashmir","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर किया हमला, दो जवान शहीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने सीआरपीएफ के दस्ते पर किया हमला, दो जवान शहीद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Fri, 13 Jul 2018 03:59 PM IST
आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर किया हमला
- फोटो : अमर उजाला
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक दल को निशाना बनाते हुए हमला किया। हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान घायल हैं। एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में अचबल चौक इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की।
गोलीबारी कर आतंकी फरार हो गए। हालांकि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर दी है। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। सीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार अचानक हुई फायरिंग में एएसआई एमएल मीना और कांस्टेबल संदीप सिंह यादव घायल हुए।
इसके साथ ही दो और जवान सहित एक स्थानीय नागरिक भी घायल हुआ। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान एसआई एमएल मीना और कांस्टेबल संदीप सिंह यादव शहीद हो गए। घटना के बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। आतंकी संगठन के प्रवक्ता अब्दुल्लाह गजनवी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके संगठन के लड़कों ने यह हमला किया है।
#JammuAndKashmir: Terrorists have fired upon CRPF party in Anantnag's Sheer Pora. Two CRPF personnel have reportedly been injured. More details awaited. pic.twitter.com/Q8tbNPgKwp
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के कंडी इलाके के जंगल क्षेत्र में मंगलवार की शाम से शुरू मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराने में सफलता हाथ लगी है। इलाके से वीरवार को मारे गए आतंकी का शव बरामद किया गया।
कुछ और आतंकियों की मौजूदगी पर क्षेत्र में अब भी ऑपरेशन जारी है। एसएसपी कुपवाड़ा एएस दिनकर ने एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की। बताया कि मारे गए आतंकी से एक एके-47 भी बरामद हुई है। फि लहाल इसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
सूत्रों के अनुसार इलाके में 5 से 6 आतंकियों का एक दल था जिसमें से एक मारा जा चुका है। शेष आतंकियों के इलाके में ही होने की संभावना है। माना जा रहा है कि हाल ही में इन्होंने घुसपैठ की है। इस वजह से मारे गए आतंकी के पाकिस्तानी होने की आशंक है।
आतंकियों के खिलाफ सेना का यह ऑपरेशन मंगलवार शाम करीब पांच बजे उस समय शुरू हुआ जब कंडी जंगल क्षेत्र के साधू गंगा इलाके में छिपे आतंकियों ने अचानक से सेना की 47 राष्ट्रीय राइफ ल्स (आरआर) की एक टुकड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जवानों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर तक मुठभेड़ जारी रहने के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाते हुए घने जंगल क्षेत्र की ओर भाग निकले। इसके बाद सेना की 3 पैरा कमांडो को ऑपरेशन में शामिल होने के लिए बुलाया गया। बताते हैं कि बुधवार देर रात एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली। इसका शव वीरवार को सुबह बरामद किया गया। ज्ञात हो कि मुठभेड़ में सेना की 3 पैरा का पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीना बुधवार को शहीद हो चुके हैं, जबकि एक जवान घायल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।