न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Updated Wed, 12 Sep 2018 02:34 AM IST
कठुआ में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डाक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लखनपुर में आरटीओ दफ्तर के पास सड़क पार कर रही महिला मोंगा देवी निवासी जगतपुर को बाइक पर सवार शंकर और काली निवासी सरना पठानकोट ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया गया। जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दोनों युवकों को डाक्टरों ने इलाज के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
इधर पल्ली मोड़ पर भी एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सुबह तड़के हुए इस हादसे में व्यक्ति सड़क पर गिर गया। जब लोगों ने देखा तो उसे जिला अस्पताल ले आए, लेकिन डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत लाया घोषित कर दिया। उसकी पहचान पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
कठुआ में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार को हुए विभिन्न सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को डाक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार लखनपुर में आरटीओ दफ्तर के पास सड़क पार कर रही महिला मोंगा देवी निवासी जगतपुर को बाइक पर सवार शंकर और काली निवासी सरना पठानकोट ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया गया। जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दोनों युवकों को डाक्टरों ने इलाज के बाद वार्ड में शिफ्ट कर दिया है।
इधर पल्ली मोड़ पर भी एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सुबह तड़के हुए इस हादसे में व्यक्ति सड़क पर गिर गया। जब लोगों ने देखा तो उसे जिला अस्पताल ले आए, लेकिन डाक्टरों ने व्यक्ति को मृत लाया घोषित कर दिया। उसकी पहचान पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।