लखनपुर। मवेशी तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम के तहत लखनपुर पुलिस ने बुधवार को 20 मवेशियों को मुक्त करवाया है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना प्रभारी भरत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के करीब नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब से आ रहे ट्रक (जेके02सीसी 9277) को जांच के लिए रोका। मगर चालक्र अक को सड़क किनारे खड़ाकर फरार होने की फिराक में था मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं, ट्रक की तलाशी लेकर 20 मवेशियों मुक्त करवाया।
लखनपुर पुलिस ने इस संदर्भ में ट्रक को जब्त कर विष्णु सिंह निवासी (असम), मनप्रीत सिंह निवासी (जम्मू) को गिरफ्तार का कार्रवाई शुरू कर दी है।
लखनपुर। मवेशी तस्करी के खिलाफ जारी मुहिम के तहत लखनपुर पुलिस ने बुधवार को 20 मवेशियों को मुक्त करवाया है।
जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना प्रभारी भरत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टोल प्लाजा के करीब नाका लगाया था। इस दौरान पंजाब से आ रहे ट्रक (जेके02सीसी 9277) को जांच के लिए रोका। मगर चालक्र अक को सड़क किनारे खड़ाकर फरार होने की फिराक में था मगर पुलिस ने उसे दबोच लिया। वहीं, ट्रक की तलाशी लेकर 20 मवेशियों मुक्त करवाया।
लखनपुर पुलिस ने इस संदर्भ में ट्रक को जब्त कर विष्णु सिंह निवासी (असम), मनप्रीत सिंह निवासी (जम्मू) को गिरफ्तार का कार्रवाई शुरू कर दी है।