{"_id":"28-24195","slug":"Kathua-24195-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092b\u093e\u0907\u0928\u0932 \u092e\u0947\u0902 \u0928\u094d\u092f\u0942 \u090f\u091c \u0915\u093e\u0932\u0947\u091c \u0928\u0947 \u0921\u093f\u0917\u094d\u0930\u0940 \u0915\u093e\u0932\u0947\u091c \u0915\u094b \u0939\u0930\u093e\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
फाइनल में न्यू एज कालेज ने डिग्री कालेज को हराया
Kathua
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
बिलावर। जिला पुलिस द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्थानीय हायर सेकेंडरी ग्राउंड में करवाई जा रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू एज डिग्री कालेज की टीम ने फाइनल मुकाबले में डिग्री कालेज की टीम को 36 अंकों के अंतर से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस प्रमुख जाहिद मंहास ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य टीमों और खिलाड़ियों को भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमें न्यू एज कालेज की टीम ने कोटी को और डिग्री कालेज की टीम ने पल्लन की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन फाइनल मुकाबले में डिग्री कालजे की टीम न्यू एज की टीम का सामना नहीं कर सकी। न्यू एज की टीम के 54 अंकों के मुकाबले डिग्री कालेज की टीम महज 18 अंक ही हासिल कर सकी। नतीजतन न्यू एज की टीम 36 अंकों के अंतर से प्रतियोगिता जीत गई। इससे पूर्व स्थानीय लोक नृत्य और कलाकार बंसी लाल और उनकी पार्टी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को पंडाल में झूमने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए उनके गीत सबके मन भा गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस प्रमुख जाहिद मन्हास ने कहा कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था को बनाया रखना ही नहीं है, बल्कि अपने समाज के प्रति भी हमारी कोई जिम्मेदारी है। इसी सिलसिले में पुलिस ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई कार्यक्रम जिला भर में शुरू किए हुए हैं। लगभग हर तहसील सतह पर खेल मुकाबलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से यहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीें कलाकार भी अपने फन का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह विभिन्न प्रकार की बुराइओं दूर भागने के स्थान पर पड़ाई और खेलों में अपना मन लगा कर एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें। समारोह में एसडीएम डा. विक ास गुप्ता, एसडीपीओ रफीक मन्हास, तहसीलदार नरेंद्र कुमार शर्मा, एसएचओ बीएस मंहास, प्रिसिंपल राजेश शर्मा और कई सरपंच, पंच आदि उपस्थित थे।
बिलावर। जिला पुलिस द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत स्थानीय हायर सेकेंडरी ग्राउंड में करवाई जा रही दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यू एज डिग्री कालेज की टीम ने फाइनल मुकाबले में डिग्री कालेज की टीम को 36 अंकों के अंतर से हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस प्रमुख जाहिद मंहास ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में शामिल अन्य टीमों और खिलाड़ियों को भी स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र भेंट किए गए।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पहले दो सेमीफाइनल मैच खेले गए, जिसमें न्यू एज कालेज की टीम ने कोटी को और डिग्री कालेज की टीम ने पल्लन की टीम को हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन फाइनल मुकाबले में डिग्री कालजे की टीम न्यू एज की टीम का सामना नहीं कर सकी। न्यू एज की टीम के 54 अंकों के मुकाबले डिग्री कालेज की टीम महज 18 अंक ही हासिल कर सकी। नतीजतन न्यू एज की टीम 36 अंकों के अंतर से प्रतियोगिता जीत गई। इससे पूर्व स्थानीय लोक नृत्य और कलाकार बंसी लाल और उनकी पार्टी ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों को पंडाल में झूमने पर मजबूर कर दिया। विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर कटाक्ष करते हुए उनके गीत सबके मन भा गए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस प्रमुख जाहिद मन्हास ने कहा कि पुलिस का काम केवल कानून व्यवस्था को बनाया रखना ही नहीं है, बल्कि अपने समाज के प्रति भी हमारी कोई जिम्मेदारी है। इसी सिलसिले में पुलिस ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कई कार्यक्रम जिला भर में शुरू किए हुए हैं। लगभग हर तहसील सतह पर खेल मुकाबलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से यहां स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। वहीें कलाकार भी अपने फन का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह विभिन्न प्रकार की बुराइओं दूर भागने के स्थान पर पड़ाई और खेलों में अपना मन लगा कर एक अच्छा नागरिक बनने का प्रयास करें। समारोह में एसडीएम डा. विक ास गुप्ता, एसडीपीओ रफीक मन्हास, तहसीलदार नरेंद्र कुमार शर्मा, एसएचओ बीएस मंहास, प्रिसिंपल राजेश शर्मा और कई सरपंच, पंच आदि उपस्थित थे।