d अमर उजाला ब्यूरो
हीरानगर। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जारी पंचायत स्तर की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित खेल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। राज्य के जिला यूथ सर्विस एंड स्पोर्ट्स विभाग की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में चढ़वाल पंचायत की खिलाड़ी पायल ललोत्रा को बेस्ट एथलीट का खिताब मिला।
इसके अलावा हरीपुर पंचायत को प्रतियोगिता में 33 अंकों के साथ पहला स्थान दिया गया। जबकि बोविया पंचायत को 20 अंकों के साथ दूसरे और चढ़वाल पंचायत को 18 अंको के साथ तीसरे स्थान पर घोषित किया गया।
प्रतियोगिता के बालीवाल मुकाबले के फाइनल में बोविया पंचायत ने चक्क भगवाना पंचायत के 2-0 से हराकर स्पर्द्धा का खिताब अपने नाम किया। वहीं एथलेटिक्स मुकाबलों में 100 मीटर लड़कों के वर्ग में हरीपुर पंचायत के राहुल पहले स्थान पर 200 मीटर में बोबिया के सुरेश माथुर, 400 मीटर में चढ़वाल के संदीप सिंह, 800 तथा 1500 मीटर में बोबिया के संजीव शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया। जबकि शार्टपुट में हरीपुर के अजय कुमार पहले स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में हरीपुर के गणेश दत्त, लांग जंप में हरीपुर के नरेश शर्मा तथा हाई जंप में भी हरीपुर के ही गणेश दत्ता ने पहला स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के अंत में जेडईपीओ सुनीता गोयल में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट किये गए।