हीरानगर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आठ दिन के भीतर सीज फायर का दूसरा बड़ा उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भीषण गोलीबारी की। हीरानगर के पानसर से पहाड़पुर इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग तीन घंटे फायरिंग की गई, जिसके जवाब में भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल ने भी माकूल जवाब दिया। सरहद के इस पार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, अलबत्ता फायरिंग के बीच खेतों में काम पर लगे किसान देर तक फंसे रहे। उन्हें बीएसएफ के बुलेटप्रूफ वाहन की मदद से सुरक्षित बाहर लाया गया।
इस बीच बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के ठाकुरपुरा और सटे इलाकों में फायरिंग समेत मोर्टार शैल दागे। पिछले आठ दिन के भीतर दूसरी दफा भीषण गोलीबारी का गवाह बना रठुआ फार्वर्ड पोस्ट के पिल्लर नंबर पंद्रह से सटे इलाकों में दहशत फैल गई है। रठुआ, पानसर, मनियारी और पहाड़पुर के आवासीय इलाकों में पलायन के हालात हैं। अफरातफरी भरे माहौल में अग्रिम मोर्चा पर जहां बीएसएफ के अमले ने फायरिंग का जवाब दिया, वहीं आवासीय इलाकों में दहशतजदा ग्रामीणाें को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महफूज रखने का भरोसा दिलाया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ बार्डर कमलजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से भीषण गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों में दहशत है, जिसे देखते हुए पुलिस उनके पलायन और पुनर्वास पर विचार कर रही है। जरूरत पड़ने पर नागरिक प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।
हीरानगर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आठ दिन के भीतर सीज फायर का दूसरा बड़ा उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भीषण गोलीबारी की। हीरानगर के पानसर से पहाड़पुर इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगभग तीन घंटे फायरिंग की गई, जिसके जवाब में भारत की ओर से सीमा सुरक्षा बल ने भी माकूल जवाब दिया। सरहद के इस पार किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, अलबत्ता फायरिंग के बीच खेतों में काम पर लगे किसान देर तक फंसे रहे। उन्हें बीएसएफ के बुलेटप्रूफ वाहन की मदद से सुरक्षित बाहर लाया गया।
इस बीच बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के ठाकुरपुरा और सटे इलाकों में फायरिंग समेत मोर्टार शैल दागे। पिछले आठ दिन के भीतर दूसरी दफा भीषण गोलीबारी का गवाह बना रठुआ फार्वर्ड पोस्ट के पिल्लर नंबर पंद्रह से सटे इलाकों में दहशत फैल गई है। रठुआ, पानसर, मनियारी और पहाड़पुर के आवासीय इलाकों में पलायन के हालात हैं। अफरातफरी भरे माहौल में अग्रिम मोर्चा पर जहां बीएसएफ के अमले ने फायरिंग का जवाब दिया, वहीं आवासीय इलाकों में दहशतजदा ग्रामीणाें को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने महफूज रखने का भरोसा दिलाया। घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे पुलिस दल की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ बार्डर कमलजीत सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की ओर से भीषण गोलीबारी दुर्भाग्यपूर्ण है। ग्रामीणों में दहशत है, जिसे देखते हुए पुलिस उनके पलायन और पुनर्वास पर विचार कर रही है। जरूरत पड़ने पर नागरिक प्रशासन की मदद से ग्रामीणों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट किया जा सकता है।