कठुआ। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित अंतर जोन खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के टेनिस क्रिकेट मुकाबले और अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों के फुटबॉल मुकाबले करवाए गए।
अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों के फुटबाल मुकाबले का फाइनल मैच हीरानगर जोन और लखनपुर जोन के बीच खेला गया। जिसमें हीरानगर जोन ने 4-0 से जीत दर्ज की। वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के टेनिस क्रिकेट मुकाबले का फाइनल मुकाबला बरनोटी जोन और कठुआ जोन के बीच खेला गया। बरनोटी जॉन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। बरनोटी की ओर से विक्रम ने 54 और धीरज ने 14 रनों का योगदान दिया। जबकि विनय ने 2 ओवर में एक विकेट हासिल किए। कठुआ ने 36 रन बनाए और मैच हार गई। कठुआ की ओर से अखिल ने 11 रन बनाए और प्रवीण ने 5 रन बनाए। बनोटी की ओर से विक्रम ने चार और ओंकार चंद ने 5 विकेट हासिल किए।
कठुआ। जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से आयोजित अंतर जोन खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के टेनिस क्रिकेट मुकाबले और अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों के फुटबॉल मुकाबले करवाए गए।
अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कियों के फुटबाल मुकाबले का फाइनल मैच हीरानगर जोन और लखनपुर जोन के बीच खेला गया। जिसमें हीरानगर जोन ने 4-0 से जीत दर्ज की। वहीं, अंडर-17 आयु वर्ग में लड़कों के टेनिस क्रिकेट मुकाबले का फाइनल मुकाबला बरनोटी जोन और कठुआ जोन के बीच खेला गया। बरनोटी जॉन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 81 रन बनाए। बरनोटी की ओर से विक्रम ने 54 और धीरज ने 14 रनों का योगदान दिया। जबकि विनय ने 2 ओवर में एक विकेट हासिल किए। कठुआ ने 36 रन बनाए और मैच हार गई। कठुआ की ओर से अखिल ने 11 रन बनाए और प्रवीण ने 5 रन बनाए। बनोटी की ओर से विक्रम ने चार और ओंकार चंद ने 5 विकेट हासिल किए।