लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan Weather Rain-hail alert again in Rajasthan wind will blow at a speed of 40

Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बारिश-ओलों का अलर्ट, 40 की स्पीड से चलेगी हवा, बिजली गिरने की भी आशंका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: अरविंद कुमार Updated Mon, 27 Mar 2023 05:52 PM IST
सार

राजस्थान में एक बार फिर किसानों की मुसीबत बढ़ने वाली है। राज्य में 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा चलने की भी चेतावनी जारी की है।

Rajasthan Weather Rain-hail alert again in Rajasthan wind will blow at a speed of 40
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, प्रदेश में बुधवार से नया वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होने जा रहा है। इस नए सिस्टम का असर जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने फसल काटकर रखी है या कटी हुई फसल खुले में रखी है।





उनके लिए आज और कल दो दिन का समय है। इससे वे अपनी फसलों को इस बारिश से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं।

इस सिस्टम के असर से 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में बारिश, आंधी चलने और बिजली चमकने की भी आशंका है। 30 मार्च को इस सिस्टम का असर गंगानगर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। इसके अलावा कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भी कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।

300 फीसदी ज्यादा बरसात...
राजस्थान में इस बार मार्च में खूब बारिश हुई है। मार्च के महीने में 4.5MM औसत बरसात होती है, लेकिन इस बार 15.4MM हो गई, जो सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा है। बेमौसम बारिश के कारण इस बार किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के कारण राज्य में आने वाले समय में गेहूं, सरसों, चना, तारामीरा का उत्पादन कम होगा।

सीकर में गिरा तापमान...
सीकर के तापमान में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 30 मार्च को बारिश होने की संभावना है। वहीं, सुबह से जिले भर में मौसम साफ है। सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया था।

चित्तौड़गढ़ में 30 मार्च को अलर्ट...
चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले दिनों से मौसम कई बार बदला। अब धीरे-धीरे गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। वहीं, एक बार फिर मौसम विभाग की ओर से 30 मार्च को अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने हवा के साथ औसत बारिश होने की संभावना जताई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed