लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Rajasthan ›   Jaipur News ›   Rajasthan: Pm Modi 3rd Rajasthan visit in 4 months, will target Gurjar's vote bank at Bhilwara malaseri dungri

PM Modi Rajasthan Visit: पीएम मोदी का चार महीने में तीसरा दौरा, 28 को भीलवाड़ा से गुर्जर समाज को साधेंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जयपुर Published by: नीरज शर्मा Updated Fri, 27 Jan 2023 06:55 PM IST
सार

पीएम नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को राजस्थान के भीलवाड़ा दौरे पर रहेंगे। आसींद के मालासेरी डूंगरी में भगवान देवनारायण अवतरण दिवस के आध्यात्मिक मंच से मोदी राजस्थान में चुनावी साल में गुर्जर समाज को बड़ा सियासी संदेश देंगे।

 

Rajasthan: Pm Modi 3rd Rajasthan visit in 4 months, will target Gurjar's vote bank at Bhilwara malaseri dungri
पीएम मोदी - फोटो : PTI

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को भीलवाड़ा के आसींद आ रहे हैं। गुर्जर समाज के प्रमुख आराध्य भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मोदी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। प्रधानमंत्री  सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक मालासेरी डूंगरी पर समारोह में मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह सबसे पहले भगवान श्रीदेवनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। जहां प्रधानमंत्री को मंदिर के मुख्य पुजारी हेमराज पोसवाल पूजा करवाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लाखों लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। 


आध्यात्मिक मंच से देंगे बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आध्यामिक मंच से गुर्जर समाज में बड़ा संदेश देंगे। सूत्रों के मुताबिक गुर्जर समाज के प्रदेशभर से कई संतों को कार्यक्रम में बुलाया गया है।  बीजेपी संगठन के कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के सामाजिक कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्यक्रम को बड़ा बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। पीएम मोदी के दौरे से राजस्थान के मालासेरी डूंगरी को देश में नई पहचान मिलेगी। क्षेत्र का सांस्कृतिक, धार्मिक और आध्यात्मिक उत्थान होगा। मोदी गुर्जर समाज को सामाजिक तौर भी महत्वपूर्ण संदेश दे सकते हैं। 


जनसभा में 3 से 4 लाख लोग पहुंचेंगे

सूत्र बताते हैं कि बीजेपी ने राजस्थान में अपनी संगठन की बड़ी ताकत पीएम मोदी की सभा और मालासेरी डूंगरी पर भगवान देवनारायण अवतरण दिवस कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में लगा दी है। मालासेरी डूंगरी पर कार्यक्रम के दौरान 3 से 4 लाख लोग जुटने की सम्भावना है। इनमें बड़ी तादाद गुर्जर समाज के लोगों की होगी। आस पास के क्षेत्रों में गांव-ढाणियों के स्तर तक लोगों को आमंत्रित किया गया है।

4 महीने में पीएम मोदी का राजस्थान में तीसरा दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी का राजस्थान में यह पिछले 4 महीने में तीसरा दौरा होने जा रहा है। इससे पहले मोदी 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम आए थे और जनसभा को संबोधित किया था। इससे पिछले दौरे में 30 सितम्बर 2022 को मोदी राजस्थान में आबू रोड आए थे। वह गुजरात के अम्बा माता से लौटते वक्त आबू रोड हेलीपैड पहुंचे और कार्यक्रम के मंच से ही राजस्थान की धरती और जनसमूह को 3 बार झुककर प्रणाम किया था। 

देशभर में बसे गुर्जर समुदाय का सबसे बड़ा आस्था का केंद्र

मालासेरी डूंगरी देशभर में गुर्जर समुदाय की आस्था का बड़ा केंद्र है। राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में बसे गुर्जर समुदाय की यहां मान्यता है। गुर्जर समाज के लोगों को उम्मीद है कि पीएम मोदी देवनारायण कॉरिडोर की घोषणा कर गुर्जर समाज का आशीर्वाद ले सकते हैं।

केंद्रीय टीम कर रही मालासेरी और देवनारायण भगवान की जीवन-कहानियों पर रिसर्च

केंद्र सरकार की एक रिसर्च टीम भी भीलवाड़ा में डेरा डाले हुए है। केंद्रीय संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने टीम को आसींद क्षेत्र में रिसर्च करने और देवनारायण भगवान के जीवन, परिवार, उनसे जुड़ी कथाओं, साहित्य और पुस्तकों, लोक गीत-संगीत, व्याख्यान, कला, चित्र, फड़ पर ध्यान केंद्रीत करने को कहा है। भगवान देवनारायण की जीवनी को फड़ कला के जरिए प्रदर्शित करने की भी तैयारी है। 
विज्ञापन

क्या है मालासेरी डूंगरी का धार्मिक महत्व ?

ऐसी मान्यता है कि 1111 साल पहले भगवान देवनारायण की मां साडू देवी ने इस डूंगरी पर भगवान विष्णु की तपस्या की थी। जिससे प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने संवत 968 की माघ माह सप्तमी को वहां पुत्र के रूप में जन्म लिया।  भगवान देवनारायण का जन्म मालासेरी डूंगरी की चोटी की जमीन फटकर उसमें से निकले कमल के फूल की नाभि में से हुआ बताया जाता है। जिस स्थान पर भगवान का जन्म हुआ। वहीं पर मालासेरी डूंगरी मंदिर बनाया गया है। जो गुर्जर समाज का सबसे बड़ा आस्था और धार्मिक स्थल है। 

कांग्रेस-पायलट वोट बैंक में बड़ी सेंध की तैयारी

बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे के जरिए राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाने और सचिन पायलट का गुर्जर समाज पर प्रभाव कम करने की तैयारी में है।  2018 विधानसभा चुनाव में सचिन पायलट की सीएम पद पर दावेदारी के कारण बीजेपी ने जिन 9 गुर्जर नेताओं को टिकट दिए, सभी को हार का मुंह देखना पड़ा। जबकि कांग्रेस के 12 में से 8 गुर्जर प्रत्याशी जीत गए।

राजस्थान के 15 जिलों में गुर्जर वोट बैंक का प्रभाव

राजस्थान में 33 में से 15 जिलों- जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर में गुर्जर समाज की अच्छी खासी तादाद है। 

प्रधानमंत्री का यह है मिनट टू मिनट कार्यक्रम

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.20 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से इंडियन एयरफोर्स के विशेष विमान से उदयपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 10.30 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.35 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से एमआई-17 हेलीकॉप्टर से भीलवाड़ा के मालासेरी डूंगरी हेलीपेड के लिए उड़ान भरेंगे। सुबह 11.25 बजे मालासेरी हेलीपेड पहुंचेंगे। सुबह 11.30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का कार्यक्रम है।
सुबह 11.30 से 12.45 बजे तक पीएम मोदी भगवान श्री देवनारायणजी के 1111वें अवतरण मोहत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे। इस दौरान मोदी मंदिर में पूजा करेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे पीएम मोदी मालासेरी डूंगरी हेलीपेड से वापस भीलवाड़ा रवाना होंगे। फिर दोपहर 1.55 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 3.05 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed