{"_id":"648030320485643c570c0c70","slug":"wrestlers-protest-from-talks-to-sit-in-and-clashes-know-what-happened-in-the-athletes-dissent-in-new-delhi-2023-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Wrestlers Protest: वार्ता से लेकर धरना और झड़प तक, जानें चार माह से जारी पहलवानों के प्रदर्शन में क्या-क्या हुआ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
टाइमलाइन
Wrestlers Protest: वार्ता से लेकर धरना और झड़प तक, जानें चार माह से जारी पहलवानों के प्रदर्शन में क्या-क्या हुआ
देश के शीर्ष पहलवान 140 दिन से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। 18 जनवरी को पहली बार पहलवान धरने पर बैठे थे और 23 अप्रैल को दूसरी बार धरना शुरू किया। इस दौरान पहलवानों ने मौसम की मार झेली, पुलिस के साथ झड़प हुई। पहलवानों के खिलाफ एफआईआर भी हुई, लेकिन विरोध प्रदर्शन जारी रहा। हालांकि, पहलवानों और गृहमंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात के बाद कहानी बदल गई और पहलवान अपनी नौकरियों पर पर लौट गए। सात जून को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों को मुलाकात के लिए बुलाया। खेल मंत्री से मिलने पहुंचे पहलवानों ने कहा कि उनका आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है। अब नाबालिग पहलवान के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। इसमें दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। दरअसल, कैंसिलेशन रिपोर्ट रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है। आइए समझते हैं कि यह पूरा प्रदर्शन कैसे शुरू हुआ और अब तक इसमें क्या-क्या हो चुका है...
18 जवनरी 2023:
30 भारतीय पहलवान 18 जवनरी के दिन दिल्ली के जंतर-मंतर में धरने पर बैठ गए। धरने की अगुआई बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट जैसे पहलवान कर रहे थे। पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर मनमाने तरीके से संघ चलाने और महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण करने के आरोप लगाए।
19 जवनरी 2023:
विवाद बढ़ता देख खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस मामले को लेकर पहलवानों को मिलने के लिए बुलाया। ये मुलाकात बेनतीजा रही। खेल मंत्री से बैठक के बाद बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने कहा कि वह कुश्ती संघ के अध्यक्ष का इस्तीफा चाहते हैं। पहलवानों ने यह भी साफ कर दिया कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक धरना जारी रहेगा। वे आश्वासन से खुश नहीं हैं। उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। वह ठोस कार्रवाई चाहते हैं। वह इस बात की उम्मीद में बैठे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा। पूरे कुश्ती संघ को भंग करना चाहिए, जब तक संघ को भंग नहीं किया जाएगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।
21 जनवरी 2023:
बृजभूषण ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन पहलवानों का धरना जारी रहा। कई अधिकारियों ने पहलवानों से मुलाकात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अंत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात के बाद पहलवानों ने 21 जनवरी के दिन धरना खत्म कर दिया। पहलवानों ने धरना खत्म करने का यह फैसला खेल मंत्री के आश्वासन और जांच समिति बनाने के वादे के बाद किया।
23 जनवरी 2023:
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने के बाद एक ओवरसाइट समिति बनाई। इस समिति को कुश्ती महासंघ के कामकाज को देखने की जिम्मेदारी दी गई। इसकी प्रमुख विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम बनाई गईं। समिति के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, द्रोणाचार्य पुरस्कृत तृप्ति मुरगुंडे, टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) सीईओ राजगोपालन, राधा श्रीमन को शामिल किया गया। इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एलान किया कि WFI के अध्यक्ष अपने पद पर काम नहीं करेंगे।
05 अप्रैल 2023:
बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों के चलते कुश्ती संघ का कामकाज भी एक समिति को सौंप दिया गया। बृजभूषण सिंह को कुश्ती संघ के कामकाज से दूर रहने के लिए कहा गया। वहीं ओवरसाइट समिति ने अप्रैल में अपनी रिपोर्ट दी, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया गया। इस बीच खबरें आईं कि रिपोर्ट में बृजभूषण निर्दोष पाए गए हैं। हालांकि, पहलवानों ने रिपोर्ट आने की खबरों को नकार दिया।
23 अप्रैल 2023:
23 अप्रैल को पहलवान दूसरी बार धरने पर बैठ गए। पहलवानों ने कहा कि बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इसलिए वह फिर से धरने पर बैठने के लिए मजबूर हैं। पहलवानों ने जंतर-मंतर में धरना शुरू किया। इस बार के धरने में कई नेता और राजनीतिक पार्टियां भी मंच पर आईं। जबकि, पहली बार के धरने को पूरी तरह गैर राजनीतिक रखा गया था।
25 अप्रैल 2023:
दूसरी बार धरने पर बैठे पहलवानों ने एलान किया कि इस बार प्रदर्शन का समर्थन करने वाले सभी दलों का स्वागत है। इसके बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित कई नेताओं और खाप नेताओं ने प्रदर्शनकारी पहलवानों से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। हुड्डा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता उदित राज, माकपा नेता बृंदा करात भी धरना स्थल पहुंचे। इसके बाद नेताओं का पहुंचना और समर्थन देना जारी ही रहा।
29 अप्रैल 2023:
पहलवानों का धरना बड़ा होता गया, लेकिन बृजभूषण खुद को निर्दोष बताते रहे। जब पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की तो दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में बृजभूषण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुईं। एक एफआईआर नाबालिग पहलवान के आरोप पर थी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं, दूसरी एफआईआर अन्य छह पहलवानों के आरोपों के आधार पर दर्ज की गई थी।
28 मई 2023:
इस बीच, पहलवानों द्वारा आरोप लगाए गए कि दिल्ली पुलिस उन्हें परेशान कर रही है। प्रदर्शन स्थल में बिजली की आपूर्ति रोक दी गई। बाहरी लोगों के प्रदर्शन स्थल पर जाने पर रोक लग गई। पानी की आपूर्ति भी बाधित की गई। कई मौकों पर पहलवानों और पुलिस के बीच हाथापाई भी हुई और कुछ पहलवान चोटिल भी हुए। 28 मई के दिन पहलवान विरोध प्रदर्शन करने के लिए नए संसद भवन की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो पहलवानों के साथ उनकी हाथापाई हो गई। दिल्ली पुलिस ने सभी पहलवानों और उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जंतर-मंतर से पहलवानों का सामान हटा दिया गया। हालांकि शाम तक सभी महिला पहलवान और रात तक पुरुष पहलवानों को छोड़ दिया गया।
30 मई 2023:
महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न के विरोध में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया गंगा में मेडल प्रवाहित करने हरिद्वार पहुंचे। हालांकि, ऐसा करने से रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश टिकैत पहलवानों से मिलने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने काफी देर तक पहलवानों को समझाया। उन्होंने पहलवानों को आश्वासन दिया कि वह पहलवानों को इंसाफ दिलाने के लिए वार्ता करेंगे। अपने मेडल नरेश टिकैत को सौंपने के बाद पहलवान करीब पौने दो घंटे के बाद वापस दिल्ली लौट गए।
04 जून 2023:
पहलवानों को फिर से जंतर-मंतर में बैठने की अनुमति नहीं मिली, लेकिन उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस बीच सामने आया कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों को गलत तरीके से छूने और यौन शोषण के कई आरोप लगे हैं। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने चार जून को पहलवानों के साथ बात की।
05 जून 2023:
खबरें सामने आईं कि सभी बड़े पहलवानों ने अपनी सरकारी नौकरी जॉइन कर ली। साक्षी मलिक ने कहा कि वह प्रदर्शन से पीछे नहीं हटी हैं, बल्कि अपनी जिम्मेदारी को निभा रही हैं। इंसाफ के लिए उनकी लड़ाई जारी है।
07 जून 2023:
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर पहलवानों की बैठक हुई। पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक अनुराग ठाकुर से मिलने के लिए पहुंचे। इससे पहले, केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि सरकार पहलवानों के साथ बातचीत कि लिए तैयार है। वहीं, पहलवान साक्षी मलिक ने कहा था कि हम सरकार द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अपने वरिष्ठों और समर्थकों के साथ चर्चा करेंगे।
करीब छह घंटे तक चली इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच कई मामलों पर सहमति बनी। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बैठक के बाद इस बात की जानकारी दी कि खिलाड़ियों के साथ बातचीत में 15 जून तक यौन शोषण के मामले में चार्जशीट दाखिल करने पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा, ''पहलवानों के साथ सकरात्मक बातचीत बहुत संवेदनशील मु्द्दे पर हुई है। लगभग छह घंटे चली इस बैठक में जिन मुद्दे पर चर्चा हुई है उसमें जो आरोप लगाए गए हैं उन आरोपों की जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए और रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक किया जाए। रेसलिंग फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए और उसकी अध्यक्षता कोई महिला करे।''
15 जून
महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। नाबालिग पहलवान के मामले में दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाउस कोर्ट में कैंसिलेशन रिपोर्ट दाखिल कर दी है। सुनवाई की अगली तारीख चार जुलाई है। रद्द करने की रिपोर्ट उन मामलों में दायर की जाती है जब कोई पुष्टिकारक साक्ष्य नहीं मिलता है।
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Reactions (0)
अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें