Hindi News
›
India News
›
West Bengal school jobs scam accused arrested by Enforcement Directorate
{"_id":"64765053f7939fb36102e2d7","slug":"west-bengal-school-jobs-scam-accused-arrested-by-enforcement-directorate-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"School Jobs Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
School Jobs Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में एक और आरोपी गिरफ्तार, ईडी ने की कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Wed, 31 May 2023 01:09 AM IST
ईडी के अधिकारियों ने घोटाले की चल रही जांच के संबंध में सुजय कृष्ण भद्र से करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : social media
Link Copied
विस्तार
Follow Us
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में अवैध नियुक्तियों में कथित संलिप्तता के आरोप में सुजय कृष्ण भद्र को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
ईडी के अधिकारियों ने घोटाले की चल रही जांच के संबंध में सुजय कृष्ण भद्र से करीब 12 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया। ईडी के अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान भद्र ने अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया। उनसे ईडी ने नौकरी घोटाले से जुड़े कुछ प्रासंगिक सवालों के जवाब जानने की काफी कोशिश की।
सीबीआई भी कर चुकी है पूछताछ
पिछले सप्ताह केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा नोटिस दिए जाने के बाद भद्रा ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। वह इससे पहले सीबीआई के सामने कई बार पेश हुए थे, जो भर्ती घोटाले की समानांतर जांच भी कर रही है। इससे पहले ईडी पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी, उनके दोस्त और शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारियों को करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने जांच के सिलसिले में टीएमसी विधायक जीबन कृष्ण साहा और माणिक भट्टाचार्य को भी गिरफ्तार किया है। भट्टाचार्य पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं।
भाजपा ने बताई सबसे बड़ी गिरफ्तारी
भाजपा ने कहा कि यह स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। राज्य भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, एसएससी घोटाले में यह अब तक की सबसे महत्वपूर्ण गिरफ्तारी है। कानून आखिरकार मास्टरमाइंड और सबसे बड़े लाभार्थियों को पकड़ने के करीब पहुंच रहा है। उन्होंने कहा, भ्रष्टाचार में शामिल टीएमसी नेताओं की सूची लंबी है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि वह दिन दूर नहीं जब शीर्ष टीएमसी नेता सलाखों के पीछे होंगे।
चटर्जी को किया जा चुका है पार्टी से निलंबित
टीएमसी नेतृत्व ने चटर्जी को पार्टी से निलंबित कर दिया था और उन्हें राज्य मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था। हालांकि, पार्टी ने अभी तक भट्टाचार्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय मामले की जांच कर रहे हैं।
बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पहुंची सीबीआई ने की थी कागजात की जांच
इसी माह पश्चिम बंगाल में माध्यमिक विद्यालयों में भर्तियों में हुई गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीबीएसई) के मुख्यालय पहुंचकर कुछ दस्तावेजों की जांच की।
विज्ञापन
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा कि उसके अधिकारी दोपहर में करीब दो घंटे साल्ट लेक टाउनशिप स्थित बोर्ड के मुख्यालय निवेदिता भवन में रहे। सीबीआई अधिकारी कथित अनियमितताओं से संबंधित कुछ दस्तावेज अपने साथ ले गए थे। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कुछ रिक्तियों पर किसे और कैसे नियुक्त किया गया है। डब्ल्यूबीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड के कर्मचारियों ने एजेंसी को पूरा सहयोग दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।