Hindi News
›
India News
›
West Bengal minister Sobhandeb Chattopadhyay says Mamata Banerjee is like god can do no wrong
{"_id":"6420641d3dd84ae7940840b6","slug":"west-bengal-minister-sobhandeb-chattopadhyay-says-mamata-banerjee-is-like-god-can-do-no-wrong-2023-03-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Bengal: पश्चिम बंगाल के मंत्री ने CM ममता को बताया भगवान! भाजपा बोली- हताश-निराश हो गए हैं टीएमसी के नेता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
West Bengal: पश्चिम बंगाल के मंत्री ने CM ममता को बताया भगवान! भाजपा बोली- हताश-निराश हो गए हैं टीएमसी के नेता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Sun, 26 Mar 2023 08:56 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पश्चिम बंगाल के एक मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि ममता बनर्जी एक भगवान की तरह हैं जिनकी हम पूजा करते हैं। भगवान की पूजा करने वाले पुजारी भी कई बार चोर हो सकता हैं, लेकिन भगवान नहीं, जिस मूर्ति की वह पूजा करते हैं।
पश्चिम बंगाल के एक मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने राज्य की सीएम ममता बनर्जी को भगवान करार दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोई गलत काम नहीं कर सकतीं क्योंकि वे भगवान की तरह हैं। राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव ने यहां तक कहा कि वे चोर हो सकते हैं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं। उनकी इस टिप्पणी ने एक विवाद को जन्म दे दिया है। भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टीएमसी नेताओं में हताशा घर कर गई है। इसी वजह से वे ऐसे बयान दे रहे हैं।
ममता बनर्जी भगवान की तरह
पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने यह टिप्पणी उत्तर 24 परगना जिले के खरदाह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की। यहां उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक भगवान की तरह हैं जिनकी हम पूजा करते हैं। भगवान की पूजा करने वाले पुजारी भी कई बार चोर हो सकते हैं, लेकिन भगवान नहीं, जिस मूर्ति की वह पूजा करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं भी चोर हो सकता हूं, लेकिन ममता बनर्जी नहीं।
कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने वाम मोर्चे की सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
अपने संबोधन में कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने राज्य की पूर्ववर्ती वाम मोर्चे की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) के शासन के दौरान राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में कई अनियमितताएं हुईं, लेकिन उनकी जांच कभी नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति को वाम मोर्चा सरकार के दौरान एक विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया था, बावजूद इसके कि उसके स्नातक और स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक नहीं थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूर्ववर्ती सरकार में कई अयोग्य उम्मीदवारों को विभिन्न राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में प्रोफेसर भी नियुक्त किया गया था, लेकिन तब सरकार ने इनकी अनदेखी की थी।
माकपा ने किया शोभनदेव चट्टोपाध्याय पर पलटवार
शोभनदेव चट्टोपाध्याय की टिप्पणियों पर माकपा सांसद बिकास रंजन भट्टाचार्य ने पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा कि अदालत पहले ही चट्टोपाध्याय द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अब लोग टीएमसी को उनके पापों की सजा देंगे। लोगों के बीच उनका आधार खो गया है, इसलिए वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
ममता पर दिए गए मंत्री के बयान पर भाजपा ने की ये टिप्पणी
इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भगवान की तरह बताने वाले बयान को लेकर भाजपा ने तंज भी कसा। चट्टोपाध्याय की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा ने कहा कि टीएमसी नेता हताशा में इस तरह के बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि इस समय राज्य में अगर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान हो जाएं तो टीएमसी पंचायत और लोकसभा दोनों चुनावों में हार जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।