न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Updated Thu, 15 Oct 2020 08:31 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को ममता सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा किया है। राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों ने आश्रय ले रखा है। इसके साथ ही उन्होंने खतरे से निपटने में सुरक्षा सलाहकारों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया। बंगाल के राज्यपाल का पद संभालने के बाद से धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस की सरकार के साथ विवाद चलता रहा है।
उन्होंने राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीतकर पुरकायस्थ और आंतरिक सुरक्षा की प्रधान सलाहकार रीना मित्रा के कामकाज पर रिपोर्ट मांगी है। धनखड़ ने ट्वीट किया कि राज्य का आंतरिक सुरक्षा वातावरण चिंतनीय है और अल-कायदा बंगाल में पनाह ले रहा है और अवैध तरीके से बम बनाने के लिए खुला घूम रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सब सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुरजीतकर पुरकायस्थ को राज्य का सुरक्षा सलाहकार तथा रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा के लिए प्रधान सलाहकार नियुक्त करने के बावजूद हो रहा है।
राज्यपाल ने अपने इस ट्वीट को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग किया है। धनखड़ ने कहा कि जवाबदेही लागू करने की जरूरत है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल और केरल के एर्नाकुलम से अल कायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से कथित रूप से जुड़े नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
पश्चिम बंगाल पुलिस के पूर्व डीजीपी पुरकायस्थ को राज्य पुलिस के शीर्ष बॉस के रूप में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद जून 2018 को राज्य सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुए मित्रा ने पिछले साल फरवरी में बंगाल में कार्यभार संभाला था।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को ममता सरकार के कार्यों पर सवालिया निशान खड़ा किया है। राज्यपाल ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में अल-कायदा जैसे आतंकी संगठनों ने आश्रय ले रखा है। इसके साथ ही उन्होंने खतरे से निपटने में सुरक्षा सलाहकारों के प्रदर्शन पर सवाल उठाया। बंगाल के राज्यपाल का पद संभालने के बाद से धनखड़ का तृणमूल कांग्रेस की सरकार के साथ विवाद चलता रहा है।
उन्होंने राज्य के सुरक्षा सलाहकार सुरजीतकर पुरकायस्थ और आंतरिक सुरक्षा की प्रधान सलाहकार रीना मित्रा के कामकाज पर रिपोर्ट मांगी है। धनखड़ ने ट्वीट किया कि राज्य का आंतरिक सुरक्षा वातावरण चिंतनीय है और अल-कायदा बंगाल में पनाह ले रहा है और अवैध तरीके से बम बनाने के लिए खुला घूम रहा है।
उन्होंने कहा कि यह सब सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सुरजीतकर पुरकायस्थ को राज्य का सुरक्षा सलाहकार तथा रीना मित्रा को आंतरिक सुरक्षा के लिए प्रधान सलाहकार नियुक्त करने के बावजूद हो रहा है।
राज्यपाल ने अपने इस ट्वीट को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग किया है। धनखड़ ने कहा कि जवाबदेही लागू करने की जरूरत है। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले महीने पश्चिम बंगाल और केरल के एर्नाकुलम से अल कायदा के पाकिस्तान प्रायोजित मॉड्यूल से कथित रूप से जुड़े नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।
पश्चिम बंगाल पुलिस के पूर्व डीजीपी पुरकायस्थ को राज्य पुलिस के शीर्ष बॉस के रूप में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद जून 2018 को राज्य सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया था। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के पद पर जनवरी 2019 को सेवानिवृत्त हुए मित्रा ने पिछले साल फरवरी में बंगाल में कार्यभार संभाला था।