Hindi News
›
India News
›
Weight on pocket: central government increased toll rate from today on national highways, people have to spent 10 to 18 percent more money, Know here all about big decision
{"_id":"6246537818eba71ddc0331ed","slug":"weight-on-pocket-central-government-increased-toll-rate-from-today-on-national-highways-people-have-to-spent-10-to-18-percent-more-money-know-here-all-about-big-decision","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"केंद्र का 'भारी' फैसला : आज से राजमार्गों पर सफर हुआ महंगा, एक तरफ के टोल टैक्स में 65 रुपये तक बढ़े","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
केंद्र का 'भारी' फैसला : आज से राजमार्गों पर सफर हुआ महंगा, एक तरफ के टोल टैक्स में 65 रुपये तक बढ़े
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 01 Apr 2022 06:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
एनएचएआई हर वित्तीय वर्ष के आरंभ में टोल दरों की समीक्षा कर उन्हें बदलने का फैसला लेती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने टोल दरों में बदलाव की पुष्टि की है। पेट्रोल, डीजल और गैस की दरों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार के इस फैसले से आम लोगों पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने देश के राजमार्गों पर टोल में वृद्धि कर दी है। बढ़ी हुईं दरें पहली अप्रैल से लागू हो जाएंगी। अधिसूचना के अनुसार, यह बढ़ोतरी 10 रुपये से लेकर 65 रुपये तक की है। प्रतिशत में यह बढ़ोतरी 10 से लेकर 18 फीसदी तक है। छोटी गाड़ियों के लिए एक तरफ की टोल दर में न्यूनतम 10 रुपये की वृद्धि है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों को दूरी के अनुसार अधिकतम 65 रुपये तक ज्यादा टोल देना होगा।
एनएचएआई हर वित्तीय वर्ष के आरंभ में टोल दरों की समीक्षा कर उन्हें बदलने का फैसला लेती है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरि ने टोल दरों में बदलाव की पुष्टि की है। पेट्रोल, डीजल और गैस की दरों में वृद्धि के बाद केंद्र सरकार के इस फैसले से आम लोगों पर महंगाई की और मार पड़ने वाली है।
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर खेड़की दौला टोल प्लाजा पर कार चालकों को एक तरफ की यात्रा के लिए अब 70 की जगह 80 रुपये, जबकि ट्रक-बस एवं अन्य बड़े वाहनों को 205 के मुकाबले 235 रुपये देने होंगे। पूरे देश के सभी टोल प्लाजा को इस बढ़ोतरी की सूचना दे दी गई है और सॉफ्टवेयर को इसी अनुसार अपग्रेड कर दिया गया है।
इधर...दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त सफर खत्म
करीब 60 किमी लंबे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मुफ्त यात्रा के दिन खत्म हो गए हैं। यहां पहली अप्रैल से वाहन चालकों को टोल चुकाना होगा। यही नहीं, पहले से तय दरों में भी 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है।
सराय काले खां से काशी टोल प्लाजा तक अब कार-जीप चालकों को 140 रुपये के बदले 155 रुपये चुकाने होंगे।
इंदिरापुरम से मेरठ जाने वाले कार चालकों को काशी टोल प्लाजा पर 105 रुपये देने होंगे।
प्राकृतिक गैस : दाम दोगुना से ज्यादा बढ़े, आठ साल में सबसे ज्यादा
देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम एक अप्रैल से दोगुने से अधिक बढ़ाए गए हैं। यह आठ साल में सबसे ज्यादा है। इससे सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ेंगे। नियमित क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमत 6.10 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है। कठिन इलाकों में 9.92 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई है।
पेट्रोल-डीजल फिर 80 पैसे चढ़े
तेल कंपनियों ने बृहस्पतिवार को पेट्रोल व डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ोतरी की। 10 दिन में इनके दाम 6.40 रुपये बढ़ चुके हैं। 22 मार्च के बाद दामों में यह नौवीं वृद्धि है।
कीमतों में वृद्धि के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन
पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस सिलिंडर, सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को देशभर में जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसदों ने विजय चौक और महिला कांग्रेस की ओर से संसद भवन के गेट के बाहर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार से राजमार्गों पर टोल वृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इससे बसों के किराए के साथ-साथ आम महंगाई भी बढ़ जाएगी।
विज्ञापन
National Highways Authority of India, NHAI
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।