Hindi News
›
India News
›
we will also make Pakistan a Hindu nation..," says Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri in gujarat
{"_id":"6474215a00aad4206e096f03","slug":"we-will-also-make-pakistan-a-hindu-nation-says-bageshwar-dham-s-dhirendra-shastri-in-gujarat-2023-05-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: 'हिंदुस्तान ही नहीं, पाकिस्तान को भी बनाएंगे हिंदू राष्ट्र', सूरत में बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: 'हिंदुस्तान ही नहीं, पाकिस्तान को भी बनाएंगे हिंदू राष्ट्र', सूरत में बागेश्वर बाबा का बड़ा बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुजरात
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Mon, 29 May 2023 09:25 AM IST
अहमदाबाद के वटवा में आयोजित हुई देवकी नंदन ठाकुर की शिवपुराण कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने गुजराताना पागलो केम छो? (गुजरात के पागलों कैसे हो?) कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की थी।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में, जहा बिहार में बागेश्वर बाबा के पागल शब्द के प्रयोग पर बवाल खड़ा हुआ था। वहीं, अब उनका एक और बयान वायरल हो रहा है। दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सूरत में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं, गुजरात के लोगों को पागल कहकर संबोधन किया था। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर सोशल मीडिया में घमासान जारी है।
दरअसल, अहमदाबाद के वटवा में आयोजित हुई देवकी नंदन ठाकुर की शिवपुराण कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने गुजराताना पागलो केम छो? (गुजरात के पागलों कैसे हो?) कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने भक्ति की जमीन बताकर गुजरात को नमन भी किया था। वहीं, इस दौरान उन्होंने भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। अब इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है।
वीडियो में शास्त्री को कहते हुए सुना जा सकता है कि गुजरात के पागलों कैसे हो? उन्होंने आगे कहा कि एक बात आप जिंदगी में याद रखना कि हम लोग न धन लेने आए हैं और न ही सम्मान लेने आए हैं। हम तो अपनी जेब से तुम्हें हनुमान देने आए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि आप एक बात याद रखना जिस दिन गुजरात के लोग एकजुट हो जाएंगे, भारत ही नहीं हम पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी।
#WATCH | "...The day people of Gujarat become united like this, not only India but we will also make Pakistan a Hindu nation..," says Bageshwar Dham's Dhirendra Shastri in Surat, Gujarat (27.05.2023)
कब-कब है धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम
बागेश्वर धाम के कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री के गुजरात के चार शहरों में 7 जून तक कार्यक्रम होने हैं। सूरत के बाद अहमदाबाद, राजकोट और वडोदरा में भी दिव्य दरबार लगाएंगे। अहमदाबाद में 29 और 30 मई को दरबार लगेगा। 1 और 2 जून को राजकोट में और 3 से 7 जून तक वडोदरा में रहेंगे।
26 मई को सूरत में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि मेरा किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है। मैं सिर्फ एक ही पार्टी से जुड़ा हूं। वह पार्टी है बजरंग बली की। गुजरात के लोगों के लिए उन्होंने कहा था कि गुजरात के लोगों से जीतना मुश्किल है। मैं गुजरात की धरती को नमन करता हूं। यहां के लोगों की दुनियाभर में पहुंच है। आप लोगों से जीतना मुश्किल होता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।