लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Vizag Gas Leak Live Updates: सीएम जगन ने किया एक करोड़ के मुआवजे का एलान, केंद्रीय टीम पुणे से रवाना

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विशाखापट्टनम Published by: आसिम खान Updated Thu, 07 May 2020 03:37 PM IST
Visakhapatnam LG Polymers Industry Gas Leak Live Updates News in Hindi:: PM Narendra Modi Amit Shah CM YS Jagan Mohan Reddy in Chemical gas leakage in LG Polymers industry in Visakhapatnam Andhra Pradesh
आंध्र में रसायनिक संयंत्र से स्टाइरीन का रिसाव - फोटो : ANI

खास बातें

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई। आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार की सुबह हुई इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात का जायजा लिया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना पर चिंता व्यक्त की। फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है।

लाइव अपडेट

03:37 PM, 07-May-2020

मानवाधिकार आयोग ने आंध्र सरकार को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने इस गैस लीक की वजह से लोगों की मौत और तबीयत बिगड़ने पर आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र को नोटिस जारी किया है। आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव से इलाज और बचाव कार्य की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके साथ ही आंध्र के पुलिस महानिदेशक को भी एक नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे चार सप्ताह के इस बात की जानकारी देने को कहा गया है कि इस मामले में कितनी एफआईआर दर्ज हुईं और जांच की स्थिति क्या है।  
03:11 PM, 07-May-2020

मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुयये के मुआवजे का एलान

सीएम जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पातल में भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की। सीएम ने कहा कि हादसे के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही पीड़ितों को 10-10 लाख रुपये और अस्पताल से छुट्टी मिलने वाले मरीजों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। पांच सदस्यीय कमेटी पूरे मामले की जांच करेगी।
02:56 PM, 07-May-2020

मरने वालों की संख्या हुई 11

एनडीएमए ने कहा कि यह एक रासायनिक आपदा है, प्रतिक्रिया के लिए रासायनिक पक्ष पर, रासायनिक प्रबंधन पक्ष पर, चिकित्सा पक्ष के साथ-साथ निकासी पक्ष पर विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रधानमंत्री ने इस बात का जायजा लिया कि बोर्ड की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए।

वहीं, एनडीआरएफ के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि जानकारी मिली है कि मरने वालों की संख्या 11 हो गई है।
 


 
विज्ञापन
02:50 PM, 07-May-2020

200-250 परिवारों को निकाला गया

विशाखापत्तनम गैस लीक मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि हालात का जायजा लेने पुणे से टीम रवाना हो गई है। सरकार ने बताया कि विशाखापत्तनम में फैक्ट्री के आसपास के इलाकों में रह रहे 200-250 परिवारों को निकाला गया।
02:42 PM, 07-May-2020

सीएम ने की अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी किंग जॉर्ज अस्पताल पुहंच गए हैं जहां उन्होंने बीमार लोगों से मुलाकात की। 
 

 
02:33 PM, 07-May-2020

विशाखापट्टनम जाएगी विशेषज्ञों की टीम

पीएम के प्रधान सचिव डॉ पीके मिश्रा ने विशाखापट्टनम में विशेषज्ञों की टीम भेजने का निर्देश दिया है साथ में राहत, बचाव और जरूरी चिकित्सा देने के लिए कहा है। 
 

 
विज्ञापन
02:14 PM, 07-May-2020

मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हुई

गैस की चपेट में आने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। विशाखापट्टनम जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तिरुमाला राव ने कहा कि 300 और लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
 


 
01:39 PM, 07-May-2020

20 लोग वेंटिलेटर पर

विशाखापत्तनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में कम से कम 246 लोगों का इलाज चल रहा है और उनमें से 20 वेंटिलेटर पर हैं। प्रभावित गांव से भागने के दौरान दो लोग एक बोरवेल में गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई। उनके शवों को बाद में निकाल लिया गया है।
01:08 PM, 07-May-2020

राहत एवं बचाव कार्य जारी

आंध्र प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने कहा कि विशाखापत्तनम में गैस रिसाव की घटना में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। गैस रिसाव को बंद कर दिया गया है, हालात नियंत्रण में हैं।
 
12:50 PM, 07-May-2020

कंपनी पर होगी आपराधिक कार्रवाई- मंत्री

आंध्र प्रदेश के मंत्री एमजी रेड्डी ने बताया कि फैक्टरी में गैस रिसाव की सूचना के बाद लॉकडाउन की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई। स्थानीय प्रशासन को तुरंत सूचित किया गया। गैस को तुरंत हानिरहित तरल रूप में बेअसर किया गया। लेकिन थोड़ी गैस, फैक्टरी परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हो गए। उन्होंने बताया कि कंपनी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।
12:19 PM, 07-May-2020

प्लास्टिक फैक्टरी को चालू करने की तैयारी के बीच हुआ गैस रिसाव: एनडीआरएफ

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) प्रमुख ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान विशाखापत्तनम में बंद पड़ी प्लास्टिक की एक फैक्टरी में काम-काज पुन: शुरू करने की तैयारी हो रही थी कि इसी दौरान गैस रिसाव की घटना हुई। एनडीआरएफ महानिदेशक एस एन प्रधान ने बताया कि यह स्टाइरीन गैस है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र, गले, त्वचा, आंखों और शरीर के कुछ अन्य अंगों को प्रभावित करती है।

 
11:53 AM, 07-May-2020

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि विशाखापट्टनम के पास गैस रिसाव की खबर से दुखी हूं। पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।
11:48 AM, 07-May-2020

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रशासन के साथ समन्वय में हर संभव राहत प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।
11:45 AM, 07-May-2020

गैस लीक होने की घटना से स्तब्ध हूं: चंद्रबाबू नायडू

टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह विशाखापट्टनम में गैस लीक होने की घटना से सकते में हैं। उन्होंने शहर के लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की। नायडू ने ट्वीट किया कि संकट के समय में नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए।
11:39 AM, 07-May-2020

नगर निगम ने लोगों से घरों में ही रहने और गीला मास्क लगाने को कहा

ग्रेटर विशाखाट्टनम नगर निगम ने रासायनिक संयंत्र के आसपास के लोगों से घरों में ही रहने और अपने मुंह और नाक को ढकने के लिए गीले कपड़े का इस्तेमाल करने को कहा है।

निगम ने एक ट्वीट में कहा, कंपनी के आसपास रहने वाले लोगों से आग्रह है कि वे सुरक्षा एहतियात बरतते हुए घरों से बाहर नहीं निकलें। निगम ने कहा, अपनी नाक और मुंह को ढकने के लिए कृपया गीले कपड़े का मास्क की तरह इस्तेमाल करें।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed