लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   UP election 2022: BJP can field a large number of new candidates to reduce anti incumbancy of Brahnim and Jats

उत्तर प्रदेश चुनाव: उम्मीदवारों के चयन से भाजपा दूर करेगी ब्राह्मणों-जाटों की नाराजगी, पहले चरण से ही बढ़त बनाने की रणनीति

Amit Sharma Digital अमित शर्मा
Updated Tue, 11 Jan 2022 12:40 PM IST
सार

भाजपा नेता के मुताबिक, विधानसभा चुनाव समितियों से प्राप्त नामों के पार्टी ने एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से हर विधानसभा वार संभावित उम्मीदवारों का एक सर्वे कराया है। इस सर्वे की राय उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण होगी...

UP election 2022: BJP can field a large number of new candidates to reduce anti incumbancy of Brahnim and Jats
चुनावी रैली - फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

उत्तर प्रदेश के बेहद अहम चुनाव में भाजपा बड़ी संख्या में नए उम्मीदवार उतार सकती है। इसके जरिए सरकार के खिलाफ उपजे आक्रोश को कम करने के साथ ही जातीय-सामाजिक समीकरणों को साधने की कोशिश की जाएगी। पार्टी ब्राह्मणों-जाटों को बड़ी संख्या में टिकट देकर इनकी नाराजगी कम करने की कोशिश करेगी, तो महिलाओं को पर्याप्त संख्या में टिकट देकर वह कांग्रेस की रणनीति को भी कमजोर करने का काम करेगी। नए उम्मीदवारों की संख्या एक तिहाई से ज्यादा हो सकती है।



उत्तर प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, सभी विधानसभाओं की चुनाव समितियों से उस क्षेत्र के तीन-तीन उम्मीदवारों के नाम राज्य इकाई के पास आ चुके हैं। सोमवार को इन नामों पर चर्चा के बाद इन्हें स्वीकृति या बदलाव के साथ केंद्रीय इकाई को भेज दिए जाएंगे। संभावना है कि मंगलवार को पार्टी का संसदीय बोर्ड इन नामों पर विचार कर अंतिम नामों की स्वीकृति दे देगा। पहले चरण के उम्मीदवारों के नाम सबसे पहली लिस्ट में आ जाएंगे। पहले चरण के लिए 14 जनवरी को ही नोटीफिकेशन जारी हो जाएगा।

स्वतंत्र एजेंसी का सर्वे सबसे अहम

भाजपा नेता के मुताबिक, विधानसभा चुनाव समितियों से प्राप्त नामों के पार्टी ने एक स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से हर विधानसभा वार संभावित उम्मीदवारों का एक सर्वे कराया है। इस सर्वे की राय उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने में सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण होगी। एजेंसी के द्वारा विधानसभावार प्रमुख मुद्दों का भी चयन किया गया है जो क्षेत्र की जनता को आकर्षित कर सकते हैं। इन मुद्दों को पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है।   

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed