लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Union Budget 2023 to be tabled in Parliament Today, Here are 5 big expectations

Budget 2023: केंद्रीय बजट 2023 आज संसद में किया जाएगा पेश, निर्मला सीतारमण से ये हैं पांच बड़ी उम्मीदें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Wed, 01 Feb 2023 02:23 AM IST
सार

Union Budget India: मंगलवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में भारत की वास्तविक वृद्धि को 6-6.8 प्रतिशत की सीमा में नीचे और ऊपर के जोखिमों के आधार पर आंका गया।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराद और पंकज चौधरी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री भागवत कराद और पंकज चौधरी के साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण। - फोटो : PTI

विस्तार

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2023 पेश करेंगी। अगले साल गर्मियों में आम चुनाव का सामना करने से पहले यह नरेंद्र मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा।आज सुबह 11 बजे जब वित्त मंत्री अपना संबोधन शुरू करेंगी, तो भारतीय मध्यम वर्ग और भारतीय उद्योग जगत वैश्विक मंदी के मद्देनजर कुछ राहत का बेसब्री से इंतजार कर रहा होगा।



इससे पहले मंगलवार को संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण में भारत की वास्तविक वृद्धि को 6-6.8 प्रतिशत की सीमा में नीचे और ऊपर के जोखिमों के आधार पर आंका गया। सर्वेक्षण में इस तथ्य को रेखांकित किया गया है कि वैश्विक एजेंसियां कोविड-19 महामारी के झटके, रूस-यूक्रेन युद्ध और दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों द्वारा नीतिगत दरों में बढ़ोतरी के बावजूद भारत को सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में पेश कर रही हैं।


बाद में मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था केंद्र द्वारा किए गए सुधारों के दम पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार है और दशक के शेष भाग में 6.5 से सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों को छोड़कर आगामी वित्त वर्ष में कुल मिलाकर मुद्रास्फीति अच्छी स्थिति में रहने की संभावना है। इसी बीच हम उन उम्मीदों का जिक्र कर रहे हैं जो इस साल के बजट से है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;