Hindi News
›
India News
›
UK Khalistan Row: EAM Jaishankar says India won't accept differential standards of security
{"_id":"641dd59b80e7183dbf0bb7da","slug":"uk-khalistan-row-eam-jaishankar-says-india-won-t-accept-differential-standards-of-security-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jai Shankar: विदेश मंत्री ने ब्रिटेन पर लगाया सुरक्षा न देने का आरोप, कहा- हमें अलग-अलग मानक स्वीकार नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Jai Shankar: विदेश मंत्री ने ब्रिटेन पर लगाया सुरक्षा न देने का आरोप, कहा- हमें अलग-अलग मानक स्वीकार नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Fri, 24 Mar 2023 10:23 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कई देश सुरक्षा मामले में बहुत लापरवाही बरतते हैं। उनकी अपनी सुरक्षा के बारे में बहुत अलग राय होती है और दूसरे लोगों की सुरक्षा के बारे में अलग राय। बावजूद इसके हम इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं।
ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भारतीय उच्चायोग पर किए गए हमले, प्रदर्शन और तिरंगे को उतारने की कोशिश को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने नाराजगी जाहिर की है। इस मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए उन्होंने शुक्रवार को कहा कि भारत सुरक्षा के अलग-अलग मानकों को स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान उन्होंने यूके पर मिशन के राजनयिकों को सुरक्षा प्रदान करने के दायित्व को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उस देश से जहां एक उच्चायोग या वाणिज्य दूतावास स्थित है, उससे इनकी सुरक्षा की अपेक्षा की जाती है।
ब्रिटेन पर लगाए आरोप
बेंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होने ब्रिटेन पर यह आरोप लगाए। विदेश मंत्री ने कहा कियह सुनिश्चित करना स्वागत करने वाले देश का दायित्व है कि दूतावास या उच्चायोग या वाणिज्य दूतावास और उनके परिसर का सम्मान किया जाए। ब्रिटेन में इन दायित्वों को पूरा नहीं किया गया।
लंदन में राजनयिकों और भारतीय प्रवासियों को खतरे के मुद्दे पर एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिस दिन उपद्रवी उच्चायोग के सामने इकट्ठे हुए थे, उस दिन ब्रिटेन सरकार उच्चायोग में सुरक्षा के अपेक्षित मानकों को पूरा करने में फेल रही। उन्होंने कहा कि कई देश सुरक्षा मामले में बहुत लापरवाही बरतते हैं। उनकी अपनी सुरक्षा के बारे में बहुत अलग राय होती है और दूसरे लोगों की सुरक्षा के बारे में अलग राय। बावजूद इसके हम इस तरह की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करने जा रहे हैं।
राजनीति के नाम पर खेल रहे वीजा गेम
इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र और मानवाधिकारों के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि भारतीय पासपोर्ट रखने वालों में से अधिकांश लोग देश से गहराई से जुड़े हुए हैं। ऐसे बहुत कम लोग हैं जो वीजा या आवासीय स्थिति प्राप्त करने के लिए अपने घर या देश में सताए जाने का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो कहते हैं कि मुझे राजनीतिक रूप से सताया जा रहा है और इसलिए मुझे रहने दें। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक वीजा गेम है, जो वे राजनीति के नाम पर खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकार होने और उनका दुरुपयोग करने में अंतर होता है। कट्टरवाद, हिंसा, आतंकवाद का समर्थन करने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और नागरिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए।
भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था
इस दौरान उन्होंने कोरोना से देश की लड़ाई और भारत की अर्थव्यवस्था का भी जिक्र किया। विदेश मंत्री ने कहा कि जब हमने कोविड से निपटने को लेकर चर्चा की थी तब PM मोदी बहुत स्पष्ट थे कि वह करदाताओं के पैसे को बहुत सावधानी से खर्चेंगे। उनका मत साफ था कि वह इसे लोगों को सीधे उपलब्ध कराएंगे। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में आज हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।