Hindi News
›
India News
›
two year old girl died in borewell in Gujarat army and NDRF conducted rescue operation for 19 hours
{"_id":"647c1c072febe9b41b02ba67","slug":"two-year-old-girl-died-in-borewell-in-gujarat-army-and-ndrf-conducted-rescue-operation-for-19-hours-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: बोरवेल में गिरने से दो साल की मासूम की मौत, 19 घंटों तक सेना और एनडीआरएफ ने चलाया था रेस्क्यू अभियान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: बोरवेल में गिरने से दो साल की मासूम की मौत, 19 घंटों तक सेना और एनडीआरएफ ने चलाया था रेस्क्यू अभियान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: जलज मिश्रा
Updated Sun, 04 Jun 2023 02:26 PM IST
जामनगर तालुका विकास अधिकारी एन ए सरवइया ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया था। जवानों ने रविवार सुबह 5.45 बजे बच्ची को निकाल लिया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।
गुजरात के जामनगर में दो साल की एक मासूम की बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। 20 फीट में फंसी मासूम को निकालने के लिए रेस्क्यू टीमों ने 19 घंटे की कड़ी मेहनत की फिर भी बच्ची को बचाया नहीं जा सका। पुलिस का कहना है कि मृतका आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती थी। शनिवार को मासूम अपने परिवार के साथ जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर काम करने आई थी। यहां खेलते-खेलते सुबह करीब 9.30 बजे खेत में बने 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी।
पढ़िए, पूरा मामला
जामनगर तालुका विकास अधिकारी एन ए सरवइया ने बताया कि बच्ची को बचाने के लिए भारतीय सेना, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू अभियान चलाया था। जवानों ने रविवार सुबह 5.45 बजे बच्ची को निकाल लिया गया, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी। शनिवार सुबह 11 बजे प्रशासन के साथ फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू शुरू किया, जिसके बाद वडोदरा से सेना और एनडीआरएफ भी अभियान में शामिल हो गई। रात भर ऑपरेशन किया गया। टीम का कहना है कि बोरवेल में पानी भर गया था, जिसे बाहर निकालना काफी चुनौतीपूर्ण रहा था। बोरवेल के साथ-साथ एक और गड्ढा किया गया था।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे ही हादसे
साल 2022 में 12 साल की एक किशोरी गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में भी बोरवेल में गिर गई थी। 60 फीट पर फंसी किशोरी को रेस्क्यू टीम ने पांच घंटे में ही सकुशल बाहर निकाल लिया था। इसके अलावा 2022 के ही जून में दो साल का एक बच्चा भी सुरेंद्रनगर जिले में ही बोरवेल में गिर गया था। आर्मी, फायर ब्रिगेड, पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे भी सकुशल निकाल लिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने जारी की थी गाइडलाइन
2009 में सुप्रीम कोर्ट ने एक गाइडलाइन जारी किया था। जो बोरवेल में बच्चों के गिरने के बारे में थी। 2010 में कोर्ट ने गाइडलाइन को अपडेट किया था। गाइडलाइन में कोर्ट ने कहा था कि बोरवेल के निर्माण के दौरान आसपास तारों की फेंसिग की जाए। इसके बाद स्टील की परत से गड्ढे को नट-बोल्ट की मदद से कसा जाए, जिससे हादसों को रोका जा सके।
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
गुजरात के वडोदरा जिले में रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यहां एक ट्रक और टैंकर की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर आग लग गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 6.30 बजे जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर मसर गांव में हुआ। मोरबी से महाराष्ट्र जा रहे ट्रक में टाइल्स भरे हुए थे। जबकि, टैंकर खाली था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।