Hindi News
›
India News
›
Tripura Election 2023: List Of BJP Left Congress Candidates In Assembly Election 2023
{"_id":"63d4ef4506875143ba1565ee","slug":"tripura-election-2023-list-of-bjp-left-congress-candidates-in-assembly-election-2023-2023-01-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Tripura Election 2023: लेफ्ट-कांग्रेस के प्रत्याशी तय, BJP से 55 नाम घोषित, जानें कौन कहां से मैदान में","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tripura Election 2023: लेफ्ट-कांग्रेस के प्रत्याशी तय, BJP से 55 नाम घोषित, जानें कौन कहां से मैदान में
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवेंद्र तिवारी
Updated Sat, 04 Feb 2023 05:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होने जा रहा है और यहां दो मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन 30 जनवरी तक हुए। उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी यानी नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को हुई।
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए दोनों प्रमुख गठबंधनों के चेहरे लगभग साफ हो गए हैं। राज्य की सभी 60 सीटों पर 16 जनवरी को चुनाव होना है। भाजपा ने 55 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। भाजपा ने बाकी पांच सीटें अपने गठबंधन साथी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के लिए छोड़ी है। वहीं, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बार्दोवाली सीट से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत सीट से दावेदारी पेश करेंगी।
दूसरी ओर लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन ने भी सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इस बार इन 60 सीटों में से 43 सीटों पर माकपा, 13 पर कांग्रेस, एक पर भाकपा, एक सीट पर आरएसपी और एक पर फॉरवर्ड ब्लॉक जबकि एक सीट पर एक उम्मीदवार के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। हालांकि, शनिवार को कांग्रेस ने 13 सीटों की बजाय 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। भाजपा से कांग्रेस में आए सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव लड़ेंगे।
त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को मतदान होने जा रहा है और यहां दो मार्च को नतीजे आएंगे। नामांकन 30 जनवरी तक हुए। उम्मीदवारों द्वारा दी गई जानकारी यानी नॉमिनेशन की जांच 31 जनवरी को हुई।
आइये जानते हैं सभी 60 सीटों पर दोनों प्रमुख दलों ने कहां से किसे प्रत्याशी बनाया है...
विधानसभा सीट
भाजपा उम्मीदवार
लेफ्ट उम्मीदवार
जहां लेफ्ट-कांग्रेस आमने-सामने
सिमना (अजजा)
बिनोद देबबर्मा
कुमोद देबबर्मा (सीपीएम)
मोहनपुर
रतन लाल नाथ
प्रशांत सेन चौधरी (कांग्रेस)
बामूटिया (अजा)
कृष्णाधन दास
नयन सरकार (सीपीएम)
बरजला (अजा)
डॉ० दिलीप कुमार दास
सुदीप सरकार (सीपीएम)
सिस्टा मोहन दास (कांग्रेस)
खैरपुर
रतन चक्रबर्ती
पबित्रा कर (सीपीएम)
अगरतला
पापिया दत्ता
सुदीप रॉय बर्मन (कांग्रेस)
रामनगर
सुरजीत दत्ता
पुरुषोत्तम राय बर्मन (निर्दलीय)
टाउन बार्दोवाली
डॉ. माणिक साहा
आशीष कुमार साहा (कांग्रेस)
बनमालीपुर
राजीव भट्टाचार्जी
गोपाल राय (कांग्रेस)
मजलिशपुर
सुशांत चौधरी
माणिक डे (सीपीएम)
केशव सरकार (कांग्रेस)
मंडईनगर (अजजा)
तरित देबबर्मा
राधाचरण देबबर्मा (सीपीएम)
तकरजला (अजजा)
बिधान देबबर्मा (आईपीएफटी)
श्यामल देबबर्मा (सीपीएम)
प्रतापगढ़ (अजा)
रेबती मोहन दास
रामू दास (सीपीएम)
बादारघाट (अजा)
सुमिनारानी सरकार
राज कुमार सरकार (कांग्रेस)
कमलासागर
अंतरा देब सरकार
हिरण्मय नारायण देबनाथ (सीपीएम)
बिशालगढ़
सुशांत देब
पार्थ प्रतिम मजुमदार (सीपीएम)
गोलाघाटी (अजजा)
हिमानी देबबर्मा
बृंदा देबबर्मा (सीपीएम)
सुरजामणिनगर
राम प्रसाद पॉल
सुशांत चक्रवर्ती (कांग्रेस)
चोरीलाम (अजजा)
जिष्णु देबबर्मा
अशोक देबबर्मा (कांग्रेस)
बौक्सनगर
तफ्फजल होस्सैन
शम्सुल हक (सीपीएम)
नलचर (अजा)
किशोर बर्मन
तपन दास (सीपीएम)
सोनामुरा
देबब्रता भट्टाचार्जी
श्यामल चक्रवर्ती (सीपीएम)
धनपुर
प्रतिमा भौमिक
कौशिक चंदा (सीपीएम)
रामचंद्रघाट (अजजा)
प्रशांत देबबर्मा (आईपीएफटी)
रंजीत देबबर्मा (सीपीएम)
खोवाई
सुब्रतो मजुमदार
निर्मल बिस्वास (सीपीएम)
आश्रमबारी
जयंती देब बर्मा (आईपीएफटी)
अघोर देबबर्मा (सीपीएम)
कल्याणपुर-प्रमोदनगर
पिनाकी दास चौधरी
मनिंद्र दास (सीपीएम)
तेलियामुरा
कल्याणी राय
अशोक कुमार वैद्य (कांग्रेस)
कृष्णापुर (अजजा)
बिकाश देबबर्मा
स्वास्थी देबबर्मा (सीपीएम)
बग्मा (अजजा)
राम पदा जमातिया
नरेश जमातिया (सीपीएम)
राधाकिशोरपुर
प्राणाजीत सिंघा राय
श्रीकांत दत्ता (आरएसपी)
तीतन पाल (कांग्रेस)
माताबारी
अभिषेक देबरॉय
प्रणजीत राय (कांग्रेस)
काक्रबन-सल्गड़ (अजा)
जितेन्द्र मजुमदार
रतन कुमार भौमिक (सीपीएम)
राजनगर (अजा)
स्वप्ना मजुमदार
सुधन दास(सीपीएम)
बेलोनिया
गौतम सरकार
दीपंकर सेन (सीपीएम)
सांतिरबाजार
प्रमोद रियांग
सत्यजीत रियांग (सीपीआई)
हरिष्यमुख
दीपायन चौधुरी
अशोक मित्रा (सीपीएम)
जोलाईबाड़ी (अजजा)
शुक्ला चरण नोअटिया (आईपीएफटी)
देबेंद्र त्रिपुरा (सीपीएम)
मनु (अजजा)
मैलाफ्रू मोग
प्रभात चौधरी (सीपीएम)
सबरूम
शंकर राय
जितेंद्र चौधरी (सीपीएम)(सीपीएम)
ओमपीनगर (अजजा)
सुपाताल कन्या जमातिया
परीक्षित कलाई (सीपीएम)
अमरपुर
रंजीत दास
परिमल देबनाथ (सीपीएम)
करबुक (अजजा)
अशीम त्रिपुरा
प्रियामणि देबबर्मा (सीपीएम)
राइमा भैली (अजजा)
बिकास चकमा
प्रबीन त्रिपुरा (सीपीएम)
कमालपुर
मनोज कांति देब
रूबी गोप (कांग्रेस)
सुरमा (अजा)
स्वप्ना दास पॉल
अंजन दास (सीपीएम)
अम्बासा (अजजा)
सुसुचित्रा देबबर्मा
अमलेंदु देबबर्मा (सीपीएम)
करमछलारा (अजजा)
ब्रजा लाल त्रिपुरा
दीबा चंद्र हरंगखाल (कांग्रेस)
चावमानु (अजजा)
शम्भू लाल चकमा
जीबन मोहन त्रिपुरा (सीपीएम)
पबीयाछरा (अजा)
भगबान चंद्र दास
समीरन मालाकर (सीपीएम)
सत्यबन दास (कांग्रेस)
फटीकराय (अजा)
सुधान्गशु दास
सुब्रत दास (सीपीएम)
चांदीपुर
टिंकू रॉय
कृष्णेंदु चौधरी (सीपीएम)
कैलाशहर
मोहम्मद मोबेशर अली
बिराजित सिन्हा (कांग्रेस)
कदमताला-कुर्ती
दिलीप तांती
इस्लाम उद्दीन (सीपीएम)
बागबासा
जादब लाल नाथ
बिजिता नाथ (सीपीएम)
धर्मनगर
बिस्वबंधु सेन
चरण भट्टाचार्जी (कांग्रेस)
जुबराजनगर
मलीना देबनाथ
शैलेंद्र चंद्र देबनाथ (सीपीएम)
पानीसागर
बिनय भूषण दास
शीतल दास (सीपीएम)
पेंचारथल (अजजा)
सांतना चकमा
साधन कुमार चकमा
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।