विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Transfer of IPS officers, B Srinivasan appointed as DG of Puducherry Police news and updates

Transfer : बी श्रीनिवासन पहुंचे पुडुचेरी, अनिल शुक्ला बने मिजोरम पुलिस के प्रमुख, पढ़ें किसका-कहां हुआ तबादला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Jeet Kumar Updated Thu, 08 Jun 2023 07:47 PM IST
सार

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को गुरुवार को पुडुचेरी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। वहीं आईपीएस अधिकारी अनिल शुक्ला को मिजोरम का पुलिस प्रमुख भी नियुक्त किया है।

Transfer of IPS officers, B Srinivasan appointed as DG of Puducherry Police news and updates
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

भारत सरकार ने विभिन्न आईपीएस ऑफिसर के तबादले पर मुहर लगा दी है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी श्रीनिवासन को गुरुवार को पुडुचेरी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। 



बी श्रीनिवासन ने जम्मू-कश्मीर पुलिस की खुफिया शाखा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई थी। श्रीनिवासन मनोज कुमार लाल की जगह लेंगे जिन्हें आगे की पोस्टिंग के लिए दिल्ली बुलाया गया है। श्रीनिवासन 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी है। 


इसी के साथ गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी अनिल शुक्ला को मिजोरम का पुलिस प्रमुख भी नियुक्त किया है। शुक्ला ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी में अपने कार्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवाद संबंधी अपराधों की जांच की थी और अपने कार्यकाल के दौरान अलगाववादियों पर एक बड़ी कार्रवाई की थी। उन्होंने देवेश चंद्र श्रीवास्तव की जगह पदभार ग्रहण किया है जिन्हें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के महानिदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है।