लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Trans couple blessed with baby in Kerala

Kerala Trans Couple: केरल में ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात शिशु की लिंग बताने से किया इनकार

पीटीआई, कोझिकोड Published by: संजीव कुमार झा Updated Wed, 08 Feb 2023 02:36 PM IST
सार

ट्रांस दंपती ने नवजात शिशु की लिंग पहचान प्रकट करने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं।

ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म
ट्रांस कपल ने दिया बच्चे को जन्म - फोटो : Social Media

विस्तार

केरल के एक ट्रांसजेंडर दंपती, जिन्होंने हाल ही में गर्भावस्था की घोषणा की थी, बुधवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया, जिसे देश में इस तरह का पहला मामला माना जा रहा है। ट्रांस पार्टनर्स में से एक जिया पावल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए सुबह करीब साढ़े नौ बजे बच्चे का जन्म हुआ। पावल ने कहा कि बच्चे को जन्म देने वाले उसके साथी जहहद दोनों की सेहत ठीक है।



दंपती ने नवजात शिशु की लिंग की पहचान प्रकट करने से किया इनकार
हालांकि, ट्रांस दंपती ने नवजात शिशु की लिंग पहचान प्रकट करने से इनकार कर दिया और कहा कि वे इसे अभी सार्वजनिक नहीं करना चाहते हैं। बता दें कि जिया पावल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर घोषणा की कि जाहद आठ महीने की गर्भवती थी दंपती ने कहा कि हमलोगों के मां और बाप बनने का सपना साकार हो गया है।। पावल और जहहाद पिछले तीन सालों से साथ हैं।


इंस्टाग्राम पर दंपती ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी
बता दें कि पेशे से नर्तकी जिया पावल ने इंस्टाग्राम पर चार फरवरी को घोषणा करते हुए कहा था कि उनके पार्टनर जहाद के गर्भ में आठ महीने का शिशु पल रहा है। पावल ने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि मेरा मां बनने और उसका पिता बनने का सपना अब पूरा होने वाला है। जहाद के गर्भ में आठ महीने का भ्रूण है... हमें यह पता चला है कि भारत में किसी ट्रांसजेंडर व्यक्ति के गर्भधारण का यह पहला मामला है। दरअसल, युगल बीते तीन साल से साथ रह रहा है और अपना लिंग बदलने के लिए हॉरमोन थेरेपी करा रहा था. हालांकि, जहाद पुरुष बनने वाले थे, लेकिन बच्चे की चाह में उन्होंने इस प्रक्रिया को रोक दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;