Hindi News
›
India News
›
Tourism minister launches Visit India Year 2023 campaign and logo, invites world to see the country
{"_id":"63d967e0c5ecc25a002a43fb","slug":"tourism-minister-launches-visit-india-year-2023-campaign-and-logo-invites-world-to-see-the-country-2023-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"G20: पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने भारत यात्रा वर्ष-2023 के अभियान की शुरुआत की, प्रतीक चिह्न भी किया लॉन्च","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
G20: पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने भारत यात्रा वर्ष-2023 के अभियान की शुरुआत की, प्रतीक चिह्न भी किया लॉन्च
पीटीआई, नई दिल्ली।
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 01 Feb 2023 01:02 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने अभियान के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया जो ‘नमस्ते’ की छवि से प्रेरित है। पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता देश के पर्यटन क्षेत्र की विशिष्टताओं को उजागर करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है।
Visit India Year 2023
- फोटो : Twitter@incredibleindia
केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को भारत की यात्रा को प्रोत्साहित करने के लिए भारत यात्रा वर्ष-2023 (Visit India Year 2023) अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मकसद वर्तमान में जी-20 की अध्यक्षता कर रहे देश में यात्रा को प्रोत्साहित करना है।
प्रतीक चिह्न का भी किया अनावरण
मंत्री ने अभियान के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया जो ‘नमस्ते’ की छवि से प्रेरित है। प्रतीक चिह्न अनगिनत कहानियों के एक सूक्ष्म जगत वाले भारत को दिखाता है। यह देश की विरासत से लेकर दिव्य भोजन करने की हमारी कला और हमारे समृद्ध वन्य जीवन के साथ-साथ 'अतिथि देवो भव' के दर्शन को आत्मसात करता है। प्रतीक चिह्न में भारत की विरासत के तत्वों, इसके स्मारकों को दर्शाया गया है। साथ ही अंतरिक्ष और अन्य क्षेत्रों में भारत की आधुनिक उपलब्धियों को भी दर्शाया गया है। इसमें प्रतिष्ठित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी शामिल है।
जी-20 की अध्यक्षता देश के पर्यटन क्षेत्र को उजागर करने का एक शानदार अवसर
पर्यटन मंत्रालय ने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता देश के पर्यटन क्षेत्र की विशिष्टताओं को उजागर करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है। भारत यात्रा वर्ष-2023 अभियान पर्यटन मंत्रालय की एक पहल है। भारत का दौरा करने वाले प्रतिनिधियों को ‘अतुल्य भारत’ दिखाने से लेकर 2023 में देश को अपनी अध्यक्षता के दौरान एक प्रमुख यात्रा गंतव्य के रूप में स्थापित करने के लिए जी-20 केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय का फोकस क्षेत्र होगा।
भारत ने एक दिसंबर को जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण की। जी-20 की अध्यक्षता के दौरान साल भर 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिसका समापन 9-10 सितंबर को वार्षिक जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ होगा। इस दौरान पर्यटन मंत्रालय अपना कदम आगे बढ़ाने और विभिन्न देशों के मेहमानों को भारत की सांस्कृतिक विरासत और पकवान की विविधता दिखाने के लिए तैयार है।
रेड्डी ने पर्यटन मंत्रालय के अभियान और उसके लोगो को लॉन्च करने के बाद कहा कि भारत के लिए यह साल बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है और 55 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकें होंगी। इस दौरान इस साल एक लाख से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भारत आएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास आने वाले प्रतिनिधियों को हमारे स्थलों, स्मारकों, संस्कृति, त्योहारों को प्रदर्शित करने का होगा। पर्यटन की दृष्टि से पूरे भारत में बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऐसा माहौल बने कि प्रत्येक विदेशी प्रतिनिधि भारत का सांस्कृतिक दूत बनकर वापस जाए, यही हमारे प्रधानमंत्री का विजन है।
पर्यटन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह एक साल के भीतर पर्यटन के विकास को प्रभावित करने वाले बुनियादी ढांचे और अन्य ढांचे की स्थितियों में सुधार करने के लिए उल्लेखनीय प्रगति करने के लिए तैयार है। बयान में आगे कहा गया है कि मंत्रालय के प्रयासों और पर्यटन क्षेत्र की आवश्यकताओं में तालमेल बैठाने के लिए पर्यटन मंत्रालय सभी प्रासंगिक मंत्रालयों और सरकारी एजेंसियों, साझेदारों, यात्रा और व्यापार उद्योग, राज्य सरकारों और पर्यटन बोर्डों और प्रमुख हितधारकों के साथ काम कर रहा है।
विज्ञापन
We’re celebrating this year as the #VisitIndiaYear2023 - a global campaign that lends out an open invitation to travelers across the world to visit and experience the #IncredibleIndia.
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।