लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   The number of marriages in China has halved in 10 years, these are the two big reasons for not getting married

मुश्किल:  चीन में 10 साल में आधी रह गई शादियों की संख्या, ये हैं विवाह न करने की दो बड़ी वजहें

अमर उजाला रिसर्च डेस्क, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Mon, 06 Feb 2023 06:48 AM IST
सार

हाल में मनाए चीनी चंद्र नववर्ष में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी शादियों की गिरती संख्या पर खूब बहस हुई। युवाओं ने खुल कर अपना नजरिया रखा। अधिकतर ने शादियों की गिरती संख्या को 'बुद्धिमानी भरा चलन' बताया, कहा, वे खुद भी शादी नहीं करना चाहते, तो कुछ ने इसे 'जुआ' करार दिया।

The number of marriages in China has halved in 10 years, these are the two big reasons for not getting married
चीन में शादी (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन अब तेजी से कम होती जनसंख्या के बाद हर साल घटती शादियों से परेशान है। सांख्यिकी वार्षिकी के अनुसार, वर्ष 2022 में पूरे चीन में कुल 1.16 करोड़ लोगों ने पहली शादी की है। 2021 के मुकाबले यह संख्या करीब 7 लाख कम है, वहीं 2013 के 2.39 करोड़ के मुकाबले आधी। इस गिरावट को जनसांख्यिकी से जुड़े नये खतरे की तरह देखा जा रहा है। अब सांख्यिकी वार्षिकी रिपोर्ट में शादियों के आंकड़ों ने चीन में बहस छेड़ दी है, युवा शादी क्यों नहीं कर रहे?



पहली बार आबादी कम
2022 में 60 साल में पहली बार जितनी आबादी बढ़ी उससे ज्यादा मौते हुईं। एक हजार लोगों पर औसतन 6.77 बच्चों का ही जन्म हुआ। वहीं, दूसरी ओर पहली बार शादी करने वालों की औसत उम्र भी बढ़ी है। साल 2010 में यह औसत 24.89 वर्ष थी, जो 2020 तक बढ़कर 28.67 पर पहुंच गई है।


सोशल मीडिया पर बहस
हाल में मनाए चीनी चंद्र नववर्ष में चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर भी शादियों की गिरती संख्या पर खूब बहस हुई। युवाओं ने खुल कर अपना नजरिया रखा। अधिकतर ने शादियों की गिरती संख्या को 'बुद्धिमानी भरा चलन' बताया, कहा, वे खुद भी शादी नहीं करना चाहते, तो कुछ ने इसे 'जुआ' करार दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed