लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Telangana CM K Chandrasekhar Rao calls for unity of farmers to resolve their issues At Maharashtra rally

KCR: तेलंगाना के सीएम ने महाराष्ट्र के किसानों से की साथ आने की अपील, कहा- यहां भी पंचायत चुनाव लड़ेगी BRS

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नांदेड़ Published by: शिव शरण शुक्ला Updated Sun, 26 Mar 2023 07:46 PM IST
सार

तेलंगाना के सीएम ने कहा कि मैं फडणवीस से 24 घंटे पानी, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और उनकी उपज खरीदने की अपील करता हूं। अगर वे ऐसा कर देते हैं तो मैं महाराष्ट्र आना बंद कर दूंगा।

Telangana CM K Chandrasekhar Rao calls for unity of farmers to resolve their issues At Maharashtra rally
तेलंगाना के सीएम केसीआर - फोटो : PTI

विस्तार

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक जनसभा के दौरान किसानों के हालातों को लेकर भाजपा और कांग्रेस पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीते 75 सालों में देश पर मुख्य रूप से दो दलों ने शासन किया। बावजूद इसके अभी तक किसानों की हालत में सुधार नहीं हुआ। किसानों के लिए जैसे हालात तब थे वैसे ही आज भी हैं। इस दौरान केसीआर ने किसानों से साथ आने का आह्वान करते हुए एक बड़ी घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव लड़ेगी। इसके लिए बीआरएस के नेता महाराष्ट्र के गांवों का दौरा करेंगे और सदस्यता अभियान चलाएंगे। 


केसीआर ने रैली को किया संबोधित
औरंगाबाद से करीबन 214 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले की लोहा तहसील में एक रैली को संबोधित करते हुए भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम ने महाराष्ट्र सरकार को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा राज्य में केवल एक बार जनसभा करने के बाद महाराष्ट्र की सरकार ने प्रत्येक किसान को प्रति वर्ष 6,000 रुपये देने का प्रावधान अपने बजट में किया। उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि यह पहले क्यों नहीं किया गया? उन्होंने आगे कहा कि यह सहायता आग पर पानी छिड़कने की तरह है। महाराष्ट्र सरकार से मांग करते हुए केसीआर ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसानों को प्रति एकड़ 10,000 रुपये दिए जाएं। ताकि वे इन रुपयों का उपयोग कृषि गतिविधियों में कर सके। 


देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
जनसभा में अपने संबोधन के दौरान केसीआर ने भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा। तेलंगाना के सीएम ने कहा कि मैं फडणवीस से 24 घंटे पानी, किसानों के लिए मुफ्त बिजली और उनकी उपज खरीदने की अपील करता हूं। अगर वे ऐसा कर देते हैं तो मैं महाराष्ट्र आना बंद कर दूंगा। दरअसल, देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि के चंद्रशेखर राव को महाराष्ट्र की बजाय तेलंगाना पर ध्यान देना चाहिए।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed