Hindi News
›
India News
›
smriti irani slam rahul gandhi mohabbat ki dukan remark ask sikhs killing denouncing hindu way of life
{"_id":"6481a87df5f9d8138f00d0d4","slug":"smriti-irani-slam-rahul-gandhi-mohabbat-ki-dukan-remark-ask-sikhs-killing-denouncing-hindu-way-of-life-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Smriti Irani: ये कैसा इश्क है? राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर स्मृति ईरानी का तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Smriti Irani: ये कैसा इश्क है? राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर स्मृति ईरानी का तंज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 08 Jun 2023 03:43 PM IST
स्मृति ईरानी ने कहा कि 'जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें राजस्थान में महिलाओं के अपहरण की बात शामिल है?'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर निशाना साधा है। राहुल गांधी भाजपा पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान से राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कर रहे हैं और अक्सर अपने इस बयान के जरिए भाजपा को निशाने पर लेते रहते हैं। अब भाजपा ने भी राहुल को निशाने पर ले लिया है।
स्मृति ईरानी ने उठाए सवाल
स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी से सवाल करते हुए कहा कि 'जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें सिखों की हत्या शामिल है? जब आप मोहब्बत की बात करते हैं तो क्या उसमें राजस्थान में महिलाओं के अपहरण की बात शामिल है? हिंदू जीवन शैली का अपमान शामिल है? भारत को अस्थिर करने वालों के साथ सहयोग शामिल है? या फिर बाहर जाकर हमारे लोकतंत्र में दखल देने की मांग शामिल है?' स्मृति ईरानी ने सवाल किया कि 'ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी सियासत से है?'
नड्डा भी साध चुके हैं निशाना
बता दें कि अपने अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने मोहब्बत की दुकान नाम से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। अब भाजपा राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान वाले बयान पर पलटवार कर रही है। हाल ही में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी को निशाने पर लिया और कहा कि 'जब भारत नए कीर्तिमान स्थापित करता है..तब तब हमारे कांग्रेस के युवराज को यह गौरव पचता नहीं है। आप सर्जिकल स्ट्राइक पर बात करते हैं और आप हिंदू मुसलमानों को बांटने की बात करते हैं, ऊपर से आप कहते हैं कि हम मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं।' नड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'आप नफरत का शॉपिंग मॉल खोलकर बैठे हैं।'
विपक्षी दलों की उम्मीदें बिहार के पुल की तरह ढह जाएंगी : स्मृति
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को विपक्षी एकजुटता की कोशिशों को एक तरह की फिजूल की कवायद करार दे डाला। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव को लेकर विपक्ष की उम्मीदें भी बिहार में 1,750 करोड़ वाले पुल की तरह भरभरा कर ढह जाएंगी।
स्मृति ईरानी ने यह बात उस समय कही जब प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उसने बिहार में प्रस्तावित विपक्ष की बैठक के बारे में सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, वो एक-दूसरे की मदद हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि अपने बलबूते खड़े होने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं। वह साथ आने की कोशिशें ऐसी जगह पर कर रहे हैं जहां 1,750 करोड़ का पुल ढह गया था। 2024 में उनकी उम्मीदें भी इसी तरह ध्वस्त हो जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।