विस्तार
भारत की ओर आधिकारिक तौर पर जी-20 की अध्यक्षता संभालने से पहले जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आयोजित बैठक में अध्यक्षता को लेकर भारत की तैयारियों, योजनाओं से अवगत कराने के साथ देश की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडलों से आग्रह किया कि वे जी-20 समूह में अपने देश के राजदूत के रूप में नहीं बल्कि समूह के राजदूत के रूप में कार्य करें, ताकि आयोजन के लिए नीतिगत एजेंडे पर आम सहमति बन सके। बैठक में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस, रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव, जर्मन दूत डॉ. पी एकरमैन, भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल समेत 40 देशों से अधिक मिशन और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख मौजूद रहे।
चीन में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 31 हजार से ज्यादा मामले
चीन में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक दिन में 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, चीन में एक बार फिर 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 31,709 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले कोरोना के 32,943 केस दर्ज किए गए थे यानी कल की तुलना में आज 1234 कम लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। चीन में संक्रमण को लेकर हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। इस बीच, कोरोना मामलों में तेजी को देखते हुए चीन सरकार ने परीक्षण तेज कर दिया है और शून्य कोविड नीति के तहत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं।
आइजोल में 3.26 करोड़ की हेरोइन सहित तीन गिरफ्तार
असम राइफल्स की आइजोल बटालियन ने मिजोरम की राजधानी में जनरल एरिया सेलेसिह से 3.26 करोड़ रुपये मूल्य की 653 ग्राम हेरोइन जब्त की है। इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक म्यांमार का नागरिक है। विशिष्ट सूचना के आधार पर असम राइफल्स और आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग आइजोल की एक संयुक्त टीम द्वारा ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।
एल्गार परिषद मामले के आरोपी तेलतुंबडे जेल से रिहा
एल्गार परिषद-माओवादी लिंक मामले में आरोपी आनंद तेलतुंबडे को शनिवार को नवी मुंबई के तलोजा केंद्रीय कारागार से रिहा कर दिया गया। यह रिहाई सुप्रीम कोर्ट में एनआईए की जमानत को चुनौती देने वाली याचिका खारिज होने के अगले दिन हुई है। ढाई साल सलाखों के पीछे बिताने वाले 73 वर्षीय तेलतुंबडे दोपहर करीब सवा एक बजे जेल से बाहर आए।
सरकार ने बजट के लिए जनता से मांगे सुझाव
केंद्र ने साल 2023-24 के बजट के लिए आम लोगों के सुझाव मांगें हैं। बजट अगले साल पहली फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने माई गॉव प्लेटफॉर्म के जरिये एक लोगों से अपने सुझाव देने के लिए कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, बजट 2023-24 के सुझाव और विचार आमंत्रित हैं। इन सुझावों को बजट में जगह दी जाती है।
एमआईटी ने बनाया किसी भी आकार में ढलने वाला रोबोट
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के इंजीनियरों ने एक अनूठा रोबोट तैयार किया है। यह स्वयं को इकट्ठा कर सकता है और अपने शरीर को किसी भी आकार में ढाल सकता है। इसका इस्तेमाल इमारतों, वाहनों के निर्माण और बड़े रोबोट को विकसित करने में किया जा सकता है। इसे एमआईटी में सेंटर फॉर बिट्स एंड एटम्स (सीबीए) के नेतृत्व में बनाया गया है। सीबीए की टीम वर्षों से इस पर शोध कर रही थी।
सिंगापुर : मृत्युदंड के विरुद्ध 3 भारतवंशियों के आवेदन खारिज
सिंगापुर हाईकोर्ट ने ड्रग्स मामलों में फांसी की सजा के खिलाफ 3 भारतीय मूल के मलयेशियाई लोगों की अर्जी खारिज कर दी है। सिंगापुर के जुमात मोहम्मद सईद और भारतीय मूल के मलयेशियाई लिंगकेस्वरन राजेंद्रन, दचिनामूर्ति कटैया और समनाथन सेल्वाराजू ने कहा कि वकीलों ने उनका पक्ष ठीक से नहीं रखा। हाईकोर्ट ने चारों आवेदन खारिज कर कहा, सभी ने संविधान के अनुच्छेद 9 और 12 का उल्लंघन किया है।