लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Shashi Tharoor Statement On Covid19 Vaccine, Budget 2023, Economy

Shashi Tharoor: 'भारत सरकार की वैक्सीन नीति अच्छी, लेकिन यह मेरी व्यक्तिगत राय', बोले शशि थरूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Mon, 06 Feb 2023 03:55 PM IST
सार

वैक्सीन नीति को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत सरकार की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन लोगों पर प्रभावी है।

शशि थरूर
शशि थरूर - फोटो : पीटीआई

विस्तार

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भारत सरकार की वैक्सीन नीति की तारीफ की है। एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की वैक्सीन नीति अच्छी है। वैक्सीन आपने भी लगवाई और हमने भी लगवाई जो कि प्रभावी रही। वैक्सीन का प्रभाव लोगों पर अच्छा है। हालांकि उन्होंने अपने इस बयान को व्यक्तिगत बताया है। थरूर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के काम की तारीफ की। इसके साथ ही उन्होंने बजट के कुछ अंशों को भी सराहा।



थरूर ने कहा कि कोरोना काल की शुरुआत में सरकार ने बिना सोचे समझे फैसले किए। हालांकि, बाद में चीजें ठीक हुई। शुरुआत में लॉकडाउन लगाया, उस पर सवाल किए गए। बिना सोझ समझकर लॉकडाउन लगाया, जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ा। दूसरी लहर से ठीक पहले सरकार को बड़ी संख्या में वैक्सीन ऑर्डर करने का मौका था, लेकिन सरकार नाकाम रही। उस साल 1.1 करोड़ वैक्सीन ऑर्डर किया था। 2021 में कोविड के दूसरी लहर में देश तैयार नहीं था। उसके बाद सरकार ने ठीक काम किया। दूसरे देशों में भी वैक्सीन के ऑर्डर भी पूरे किए। कोविन एप अच्छा है। मुझे भी वैक्सीन की डोज मिल गई है। कोरोना के दौरान सरकार ने पहले डेढ़ साल में ठीक से काम नहीं किया, यह मानना चाहिए। हालांकि, यह सरकार कभी अपनी गलती नहीं मानती है।


 मुशर्रफ हमारे कट्टर दुश्मन थे लेकिन 2002 के बाद अलग कहानी थी: थरूर
शशि थरूर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुशर्रफ हमारे कट्टर दुश्मन थे, जो कारगिल के लिए जिम्मेदार थे, लेकिन 2002 के बाद यह अलग कहानी थी। पीएम वाजपेयी की भाजपा सरकार ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की बातचीत की। भाजपा न जाने क्यों अपने ही पीएम पर अपनी नीतियों को लेकर हमला करना चाहती है। जब मुशर्रफ का निधन हुआ, तो मुझे दोनों की याद आई-एक कट्टर दुश्मन लेकिन उसके बाद 4 साल तक उन्होंने शांति के लिए काम किया। अगर वे वाजपेयी पर हमला करना चाहते हैं, तो मैं इसे भाजपा पर छोड़ता हूं। हम वाजपेयी जी को लेकर विनम्र हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;