लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   India News ›   Shares of Adani group companies fell by 70 Percent from all-time high

Adani Group: सर्वकालिक उच्च स्तर से 70 फीसदी तक टूटे अदाणी समूह की कंपनियों के शेयर, FPO के पैसे का क्या होगा

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Fri, 03 Feb 2023 06:32 AM IST
सार

24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर अभी खत्म नहीं हुआ कि बुधवार को क्रेडिट सुइस और सिटी बैंक के नए फैसले से शेयरों पर दोगुना गिरावट का असर दिखने लगा है।

गौतम अदाणी।
गौतम अदाणी। - फोटो : ANI

विस्तार

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जमकर गिरावट जारी है। लगातार 6 दिनों से समूह की 11 कंपनियों के शेयर पिट रहे हैं। हालांकि बृहस्पतिवार को अंबुजा और एसीसी सीमेंट में मामूली बढ़त रही है। गिरावट ऐसी है कि सार्वकालिक स्तर से ये शेयर 70 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं। जबकि एफपीओ लाने वाली अदाणी इंटरप्राइजेज का शेयर एफपीओ के भाव से गिरकर आधा हो गया है। इसका भाव 3,112 से 3,276 रुपये था जो अब 1,564 रुपये पर आ गया है।



उधर, 24 जनवरी को आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर अभी खत्म नहीं हुआ कि बुधवार को क्रेडिट सुइस और सिटी बैंक के नए फैसले से शेयरों पर दोगुना गिरावट का असर दिखने लगा है। अदाणी इंटरप्राइजेज बुधवार को 28 फीसदी टूटने के बाद बृहस्पतिवार को भी 26 फीसदी से ज्यादा टूट गया। इस तरह से दो दिन में ही यह 54 फीसदी तक टूट गया है।


अदाणी समूह की कंपनियों में से अब किसी का भी बाजार पूंजीकरण दो लाख करोड़ रुपये से ऊपर नहीं है। एक समय इनका पूंजीकरण 5 लाख करोड़ रुपये के करीब हुआ करता था। पूंजीकरण के लिहाज से अब सबसे बड़ी कंपनी अदाणी टोटल गैस है जिसका मूल्यांकन 1.88 लाख करोड़ रुपये है। चार कंपनियां एक लाख करोड़ से ऊपर वाली हैं, बाकी 7 कंपनियां उससे कम की हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;