Hindi News
›
India News
›
sanjay raut said rahul gandhi gave wrong statement on veer savarkar shiv sena congress alliance maharashtra
{"_id":"64214f574c87ae1c4e048a06","slug":"sanjay-raut-said-rahul-gandhi-gave-wrong-statement-on-veer-savarkar-shiv-sena-congress-alliance-maharashtra-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Savarkar: सावरकर को लेकर महाराष्ट्र गठबंधन में फिर दिखी दरार, राहुल गांधी से मिलेंगे संजय राउत!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Savarkar: सावरकर को लेकर महाराष्ट्र गठबंधन में फिर दिखी दरार, राहुल गांधी से मिलेंगे संजय राउत!
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 27 Mar 2023 07:11 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
संजय राउत ने राहुल गांधी के इस बयान को गलत बताया है। संजय राउत ने ये भी कहा कि वह इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात करने की कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी ने संसद सदस्यता जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, माफी नहीं मांगेंगे। अब इस बयान को लेकर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन में फिर दरार दिखी है। दरअसल संजय राउत ने राहुल गांधी के इस बयान को गलत बताया है। संजय राउत ने ये भी कहा कि वह इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात करने की कोशिश करेंगे।
'सावरकर हमारी प्रेरणा'
दरअसल पत्रकारों ने जब शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के नेता संजय राउत से राहुल गांधी के सावरकर पर दिए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा उनका बयान गलत है। वह गांधी हैं लेकिन इसमें सावरकर को घसीटने की जरूरत नहीं थी। सावरकर हमारी प्रेरणा हैं। हमारी लड़ाई के पीछे छत्रपति शिवाजी और वीर सावरकर ही प्रेरणा हैं। संजय राउत ने कहा कि वह इस मुद्दे पर राहुल गांधी से बात करने की कोशिश करेंगे।
'सामना' में कही गई यह बात
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर हमला करने से लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराने से उन्हें मिली सहानुभूमि कम हो जाएगी। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में एक संपादकीय में कहा गया है कि गांधी आज जिस सच्चाई के लिए लड़ रहे हैं, वह सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान देकर नहीं जीती जाएगी।
बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। इसके बाद जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो पत्रकारों ने उनसे माफी मांगने को लेकर सवाल किया था। तब राहुल गांधी ने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि वह गांधी हैं, सावरकर नहीं, वह माफी नहीं मांगेंगे।
विज्ञापन
महाराष्ट्र की राजनीति में सावरकर बेहद अहम
महाराष्ट्र की राजनीति में सावरकर एक बड़ा मुद्दा हैं और यही वजह है कि सावरकर के मुद्दे पर पहले भी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट शिवसेना के बीच मतभेद हो चुके हैं। गठबंधन में होने के चलते शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) जहां खुलकर राहुल गांधी के बयान का विरोध नहीं कर पा रही हैं, वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मुद्दे पर जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री शिंदे ने साधा राहुल गांधी पर निशाना
एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए बयान पर कहा कि 'सावरकर केवल महाराष्ट्र के देवता नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श हैं और राहुल गांधी ने उन्हें बदनाम किया है। शिंदे ने ये भी कहा कि राहुल गांधी अगर इसी लहजे से बोलते रहे तो उनका सड़क पर चलना मुश्किल हो जाएगा। राहुल गांधी का बयान महाराष्ट्र को बर्दाश्त नहीं है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।